Dabang Delhi KC Full Squad PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2024) के 11वें सीजन का ऑक्शन खत्म हो चुका है और दो दिन तक हुए तूफानी एक्शन में 500 से ज्यादा खिलाड़ियों के लिए बोली लगी। इस दौरान कई टीमें ऐसी हैं, जिन्हें ऑक्शन में ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ी।
दबंग दिल्ली केसी भी उन टीमों में से है, जिन्होंने ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं। 8वें सीजन की चैंपियन टीम ने ऑक्शन से पहले ज्यादातर प्लेयर्स को रिलीज नहीं किया था। इन्होंने अपनी कोर टीम को बरकरार रखा था। इसमें टीम के कप्तान नवीन कुमार और आशु मलिक जैसे खिलाड़ी शामिल है।
दबंग दिल्ली केसी ने Pro Kabaddi League ऑक्शन में इन खिलाड़ियों पर खेला दांव
दबंग दिल्ली केसी ने ऑक्शन के दौरान सिद्धार्थ देसाई जैसे स्टार रेडर को खरीदा। पिछले कुछ सीजन से सिद्धार्थ अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं, लेकिन दबंग दिल्ली ने उनके ऊपर पूरा भरोसा जताया है। उनके आने से अब दिल्ली की रेडिंग और भी मजबूत हो गई है। ऐसे में अब उनके पास नवीन कुमार, आशु मलिक और सिद्धार्थ देसाई जैसे तीन बेहतरीन रेडर हैं, जो कभी भी मैच क पलटने का दम रखते हैं। एक तरफ आशु और नवीन राइट साइड से रेड करते हैं, तो सिड दोनों तरफ से रेड करने में माहिर हैं और टीम को इससे मजबूती मिली है।
डिफेंडर्स की बात की जाए तो दिल्ली की टीम यहां भी मजबूत नजर आ रही है। उनके पास अब हिम्मत अंटिल, आशीष, योगेश, विक्रांत जैसे युवा डिफेंडर्स हैं। टीम से काफी उम्मीद है और वो निश्चित तौर पर अच्छा कर सकते हैं।
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में कौन है दबंग दिल्ली केसी का सबसे महंगा खिलाड़ी?
दबंग दिल्ली की टीम से ही मजबूत थी और इसी वजह से उन्हें किसी भी खिलाड़ी के लिए ज्यादा पैसे देने की दरकार नहीं थी। दिल्ली ने सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर सिद्धार्थ देसाई को खरीदा है, जिनके लिए उन्होंने 26 लाख रुपये खर्च किए।
ऑक्शन के बाद दबंग दिल्ली केसी की टीम इस प्रकार है:
रेडर्स- नवीन कुमार, आशु मलिक, मनु, मोहित, सिद्धार्थ देसाई, मोहम्मद मिजानुर रहमान, हिमांशु, विनय और प्रवीण।
डिफेंडर्स- हिम्मत अंटिल, आशीष, योगेश, विक्रांत, संदीप, रिंकू नरवाल, मोहम्मद बाबा अली, गौरव छिल्लर और राहुल।
ऑलराउंडर्स - आशीष, नितिन पंवार और बृजेंद्र सिंह चौधरी।