PKL 8 में दबंग दिल्ली की पहले मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7 पर नजर

PKL 8 में दबंग दिल्ली का पहला मैच पुनेरी पलटन के खिलाफ होगा (Photo: Pro Kabaddi League)
PKL 8 में दबंग दिल्ली का पहला मैच पुनेरी पलटन के खिलाफ होगा (Photo: Pro Kabaddi League)

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के सातवें सीजन में दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) का प्रदर्शन बहुत ही ज्यादा जबरदस्त रहा था और उन्होंने फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि उन्हें फाइनल में बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

इस सीजन उनके ऊपर उसी प्रदर्शन को दोहराने पर होगी। एक बार फिर टीम की कप्तानी जोगिंदर नरवाल करने वाले हैं। इसके अलावा नवीन कुमार और विजय मलिक एक बार फिर टीम का ही हिस्सा हैं। ऑक्शन में टीम ने अजय ठाकुर, मंजीत छिल्लर, जीवा कुमार, संदीप नरवाल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल करते हुए अपनी टीम को मजबूत किया।

PKL के 8वें सीजन के लिए दबंग दिल्ली की टीम काफी ज्यादा संतुलित नजर आ रही है और उनके पास अनुभवी खिलाड़ियों के साथ प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी भी हैं। दबंग दिल्ली केसी का PKL सीजन 8 में पहला मुकाबला 23 दिसंबर को पुनेरी पलटन के खिलाफ होने वाला है। इस आर्टिकल में हम दबंग दिल्ली केसी की संभावित प्लेइंग 7 के ऊपर नजर डालने वाले हैं।

PKL 8 के लिए दबंग दिल्ली केसी की पूरी टीम पर नजर:

जोगिंदर नरवाल (कप्तान), नवीन कुमार, विजय मलिक, अजय ठाकुर, मंजीत छिल्लर, जीवा कुमार, बलराम, संदीप नरवाल, नीरज नरवाल, एमाद सेदाघटनिया, सुशांत सैल, आशु मलिक, मोहित, सुमित, विकास, मोहम्मद मलक, दीपक, कृष्णा, विनय कुमार।

आइए नजर डालते हैं Pro Kabaddi League 8 के पहले मैच में दबंग दिल्ली केसी की सेवन में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है:

लेफ्ट कॉर्नर - जोगिंदर नरवाल (कप्तान और डिफेंडर)

लेफ्ट इन - अजय ठाकुर (रेडर)

लेफ्ट कवर - मंजीत छिल्लर (ऑलराउंडर)

सेंटर - विजय मलिक (ऑलराउंडर)

राइट कवर - जीवा कुमार (डिफेंडर)

राइट इन - नवीन कुमार (रेडर)

राइट कॉर्नर - संदीप नरवाल (ऑलराउंडर)

Quick Links