Dabang Delhi Signs Young Raider : प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के नए सीजन के आगाज में अब ज्यादा दिन नहीं रह गए हैं। सभी टीमें इस वक्त अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। इस दौरान कुछ बदलाव भी अलग-अलग टीमों में देखने को मिल रहे हैं। कुछ खिलाड़ी बाहर हो रहे हैं तो कुछ अंदर आ रहे हैं। इसी कड़ी में आठवें सीजन की चैंपियन टीम दबंग दिल्ली ने भी युवा रेडर अनिकेत माने को साइन किया है। दबंग दिल्ली ने अपने सोशल मीडिया पेज के जरिए अनिकेत माने को साइन किए जाने की जानकारी दी।
खेलो इंडिया गेम्स में कांस्य पदक जीत चुके हैं अनिकेत
महाराष्ट्र के रहने वाले अनिकेत माने ने डोमेस्टिक में काफी अच्छा खेल दिखाया है। पीकेएल के 11वें सीजन के ऑक्शन के दौरान वो अनसोल्ड रहे थे। हालांकि अब दबंग दिल्ली ने उन्हें रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर साइन कर लिया है। अनिकेत ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के दौरान कांस्य पदक जीता था। अब वो प्रो कबड्डी लीग में अपना दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे।
हिम्मत अंतिल पीकेएल-11 से हो चुके हैं बाहर
दबंग दिल्ली की टीम को कुछ ही दिन पहले बड़ा झटका लगा था। टीम के प्रमुख डिफेंडर हिम्मत अंतिल इंजरी की वजह से 11वें सीजन से बाहर हो गए हैं। हिम्मत अंतिल ने 10वें सीजन के दौरान अपना डेब्यू किया था और दबंग दिल्ली ने 11वें सीजन के लिए उन्हें रिटेन किया था। हालांकि अब वो अगले सीजन में नहीं खेल पाएंगे।
अगर हम पीकेएल 11 के लिए दबंग दिल्ली टीम की बात करें तो उन्होंने अपनी कोर टीम बरकरार रखी थी। उन्होंने नवीन कुमार और आशु मलिक को अपने साथ बनाए रखा था। इसके बाद पीकेएल ऑक्शन में सिद्धार्थ देसाई को भी खरीद लिया। इसके अलावा नितिन पंवार और आशीष भी दबंग दिल्ली की टीम का हिस्सा हैं।
दबंग दिल्ली ने अभी तक एक बार पीकेएल का टाइटल अपने नाम किया है। टीम ने आठवें सीजन के दौरान जोगिंदर नरवाल की कप्तानी में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। अब इस बार दबंग दिल्ली की टीम जोगिंदर नरवाल की कोचिंग में खेलती हुई नजर आएगी। दिल्ली की टीम यही उम्मीद करेगी कि इस बार नवीन कुमार पूरे सीजन तक के लिए उपलब्ध रहें। पिछले सीजन वो इंजरी की वजह से बाहर हो गए थे।