Dabang Delhi vs Tamil Thalaivas Playing 7 Update : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का 42वां मैच तमिल थलाइवाज और दबंग दिल्ली के बीच है। तमिल थलाइवाज को अपने पिछले मैच में हार मिली थी, जबकि दबंग दिल्ली की टीम अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इस मैच में कौन सी टीम बाजी मारती है।
दोनों ही टीमों की स्टार्टिंग सेवन में बदलाव हुए हैं। दबंग दिल्ली को पिछले मैच में जीत मिली थी लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम में बदलाव हुए हैं। इस मैच में नितिन पंवार की जगह गौरव छिल्लर को ऑलराउंडर के तौर पर मौका मिला है। यही एक बदलाव टीम में हुआ है। नवीन कुमार इस मैच में भी नहीं खेल रहे हैं। वो अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं।
दबंग दिल्ली की स्टार्टिंग सेवन
गौरव छिल्लर, आशीष, योगेश, आशीष मलिक, संदीप, विनय और आशु मलिक (कप्तान)।
तमिल थलाइवाज की टीम में भी एक बदलाव हुआ है। इस मैच में रौनक और अनुज गावड़े को स्टार्टिंग सेवन में मौका मिला है। अभिषेक और आशीष जैसे खिलाड़ियों को ड्रॉप कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि तमिल थलाइवाज की स्टार्टिंग सेवन क्या है।
तमिल थलाइवाज की स्टार्टिंग सेवन
साहिल गूलिया (कप्तान), नितेश कुमार, रौनक, नरेंद्र कंडोला, अनुज गावड़े, आमिर हुसैन और सचिन।
दबंग दिल्ली अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी
कई मैचों में हार के बाद दबंग दिल्ली को अपने पिछले मुकाबले में जीत मिली थी। इसी वजह से उनका कॉन्फिडेंस इस वक्त काफी अच्छा होगा। टीम चाहेगी कि लगातार दूसरी जीत हासिल की जाए। तमिल थलाइवाज की अगर बात करें तो उन्होंने इस सीजन अभी तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 3 मैचों में जीत मिली है और 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि उनका एक मैच टाई रहा है। टीम अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है। थलाइवाज की टीम लगातार दो मैच हार चुकी है। जबकि दबंग दिल्ली इस सीजन कई मुकाबले हार चुकी है। दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड मुकाबलों में दबंग दिल्ली का पलड़ा पूरी तरह से भारी रहा है।