Dabang Delhi vs Bengal Warriorz Dream11 Prediction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन का 115वां मुकाबला दबंग दिल्ली और बंगाल वॉरियर्स के बीच खेला जाना है। 18 में से 10 मैच गंवा चुकी बंगाल के लिए अब प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें लगभग समाप्त ही हो चुकी हैं क्योंकि अब बचे हुए चार मैच जीतकर भी शायद उनके पास प्लेऑफ में जाने के लिए पर्याप्त पॉइंट नहीं हो पाएंगे। दूसरी ओर दिल्ली के लिए यह मुकाबला काफी अहम होगा क्योंकि उनके पास फिलहाल 66 पॉइंट्स है और उन्हें प्लेऑफ में जाने के लिए संभवतः एक जीत ही काफी हो सकती है।
आशू मलिक इस सीजन 211 रेड पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं और 200 या उससे अधिक रेट पॉइंट्स वाले केवल दूसरे रेडर हैं। उन्होंने लगातार निरंतरता के साथ प्रदर्शन किया है और नवीन कुमार का भी उन्हें बेहतरीन साथ मिल रहा है। दिल्ली का डिफेंस जरुर कुछ मैचों में थोड़ा कमजोर पड़ता हुआ दिखता है, लेकिन कुल मिलाकर उनकी टीम शानदार लय में है। 18 मैचों में 56 टैकल पॉइंट्स हासिल करके फजल अत्राचली ने अपनी खराब शुरुआत से खुद को उबार लिया है। हालांकि, मनिंदर सिंह का नहीं चल पाना उनके लिए सबसे बड़ी समस्या रही है। मनिंदर इस पूरे सीजन फ्लॉप रहे और उन्होंने लगातार अपनी टीम और उसके फैंस को निराश किया।
आइए जानते हैं इस मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम क्या हो सकती है।
DEL vs BEN के बीच Pro Kabaddi League 2024 के 115वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7
दबंग दिल्ली की संभावित स्टार्टिंग सेवन
नवीन कुमार, गौरव छिल्लर, संदीप, आशू मलिक, आशीष, योगेश, आशीष मलिक
बंगाल वॉरियर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन
मनिंदर सिंह, मयूर कदम, सिद्धेश टटकारे, प्रनय राणे, मंजीत, नितेश कुमार, फजल अत्राचली
DEL vs BEN के बीच Pro Kabaddi 2024 के 115वें मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestion
Fantasy Suggestions #1: योगेश (राइट कॉर्नर), आशीष मलिक (लेफ्ट कॉर्नर), नवीन कुमार (रेडर), आशू मलिक (रेडर), फजल अत्राचली (लेफ्ट कॉर्नर), नितेश कुमार (डिफेंडर), प्रनय राणे (रेडर)
कप्तान: आशू मलिक उपकप्तान: फजल अत्राचली
Fantasy Suggestions #2: योगेश (राइट कॉर्नर), आशीष मलिक (लेफ्ट कॉर्नर), नवीन कुमार (रेडर), आशू मलिक (रेडर), फजल अत्राचली (लेफ्ट कॉर्नर), नितेश कुमार (डिफेंडर), प्रनय राणे (रेडर)
कप्तान: आशू मलिक उपकप्तान: नितेश कुमार