PKL 9 में पवन सेहरावत हुए बुरी तरह चोटिल, तमिल थलाइवाज ने जीत का सुनहरा मौका गंवाया 

Photo - Pro Kabaddi League Twitter
Photo - Pro Kabaddi League Twitter

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 9वें सीजन (PKL 2022) में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) और तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) के बीच खेला गया पांचवां मैच रोमांचक तरीके से 31-31 से टाई रहा। दोनों टीमों को मैच से तीन-तीन अंक मिले।

पहले हाफ के बाद गुजरात जायंट्स 18-16 से आगे थी। हालाँकि पहले हाफ की शुरुआत में ही तमिल थलाइवाज को बहुत ही तगड़ा झटका लगा और पवन सेहरावत चोटिल होकर मैच से बाहर हो गए। पहले हाफ में गुजरात की तरफ से राकेश ने रेडिंग में बढ़िया प्रदर्शन करते हुए आठ पॉइंट हासिल किये, वहीं पवन के बाहर होने के बाद तमिल थलाइवाज की तरफ से नरेंदर ने 6 पॉइंट लेकर अच्छा प्रदर्शन किया।

गुजरात जायंट्स के नए कप्तान चंद्रन रंजीत ने भी रेडिंग में अच्छा प्रदर्शन किया और पांच पॉइंट हासिल किये। तमिल थलाइवाज की तरफ से डिफेन्स में साहिल गुलिया ने पहले हाफ में प्रभावित किया और तीन टैकल पॉइंट लिए। पहले हाफ के 10वें मिनट में तमिल थलाइवाज एक बार ऑल आउट भी हुई थी।

दूसरे हाफ की शुरुआत में तमिल थलाइवाज ने अपना दबदबा दिखाया और मैच में बढ़त हासिल कर ली। इस दौरान गुजरात जायंट्स ऑल आउट भी हो गई। मैच में जब 10 मिनट बचे थे तब तमिल थलाइवाज की टीम 25-22 से आगे थी। ब्रेक के बाद अपना डेब्यू मैच खेल रहे नरेंदर ने सुपर 10 पूरा करके टीम की बढ़त को कायम रखा।

मैच के आखिरी लम्हों में गुजरात गायंट्स के एचएस राकेश ने भी अपना सुपर 10 पूरा किया और उसके बाद दो पॉइंट का रेड करके स्कोर को 30-30 से बराबर कर दिया। आखिरी मिनट में भी दोनों टीमों ने एक-एक पॉइंट हासिल किया और मैच 31-31 से बराबर रहा।

गुजरात जायंट्स की तरफ से एचएस राकेश ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 13 रेड पॉइंट हासिल किये, वहीं तमिल थलाइवाज की तरफ से नरेंदर ने सबसे ज्यादा 10 रेड पॉइंट लिए। तमिल थलाइवाज की तरफ से डिफेन्स में साहिल गुलिया ने चार और एम अभिषेक ने तीन टैकल पॉइंट लिए।

Quick Links

Edited by Prashant
Be the first one to comment