Haryana Steelers Sign New Player : हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का खिताब जीता था। यह पहला मौका था जब फ्रेंचाइजी ने पीकेएल इतिहास में कोई टाइटल अपने नाम किया हो। हरियाणा स्टीलर्स ने अपने मजबूत डिफेंस की बदौलत यह जबरदस्त जीत हासिल की थी। पूरे टूर्नामेंट में हरियाणा का डिफेंस काफी सॉलिड नजर आ रहा था। टीम को रेडर्स का भी पूरा साथ मिला लेकिन डिफेंस ने काफी जबरदस्त खेल दिखाया। इसी वजह से हरियाणा स्टीलर्स की टीम प्रो कबड्डी लीग का टाइटल जीतने में कामयाब रही।
हरियाणा स्टीलर्स ने अंकित धुल को स्क्वाड में किया शामिल
हरियाणा स्टीलर्स ने अपने मजबूत डिफेंस को और मजबूत करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन के लिए युवा राइट कॉर्नर डिफेंडर अंकित धुल को स्क्वाड में शामिल किया है। अंकित धुल इससे पहले जूनियर्स स्टीलर्स स्क्वाड का हिस्सा रह चुके हैं। अब न्यू यंग प्लेयर के तौर पर उन्हें हरियाणा स्टीलर्स के स्क्वाड में शामिल किया गया है। हरियाणा स्टीलर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी।
हरियाणा स्टीलर्स ने हाल ही में किया था ओपन ट्रायल का आयोजन
आपको बता दें कि हाल ही में हरियाणा स्टीलर्स ने युवा खिलाड़ियों के लिए ओपन ट्रायल का ऐलान किया था। हरियाणा स्टीलर्स फ्रेंचाइजी इस ओपन ट्रायल के जरिए युवाओं को प्रोफेशनल कबड्डी की तरफ ज्यादा से ज्यादा अग्रसर करना चाहती है। हरियाणा स्टीलर्स के इस ओपन ट्रायल का आयोजन 8 फरवरी 2025 को हिसार में हुआ था।
हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का टाइटल अपने नाम किया था। इससे पहले टीम 10वें सीजन में फाइनल तक पहुंची थी और 11वें सीजन में खिताब भी अपने नाम कर लिया। हरियाणा स्टीलर्स ने मनप्रीत सिंह की कोचिंग में पहली बार पीकेएल का टाइटल जीता है। अब फ्रेंचाइजी की कोशिश यही है कि आगे आने वाले सीजन में भी इसी तरह का प्रदर्शन किया जाए। इसके लिए टीम में नए और बेहतरीन खिलाड़ियों का होना काफी जरूरी है। टीम के पास पहले से ही राहुल सेतपाल, जयदीप दहिया और मोहम्मदरेजा शादलू जैसे बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं।