PKL 2022: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 9वें सीजन (PKL 2022) की शुरुआत 7 अक्टूबर से होगी। सभी टीमें 9वें सीजन के लिए पूरी तरह तैयार हैं और हर किसी की कोशिश खिताबी जीत दर्ज करने पर होगी। टाइटल जीतने के लिए ही की टीमों ने अपने कप्तान से लेकर कोचिंग स्टाफ में भी बड़े बदलाव देखने को मिले हैं।
आपको बता दें कि PKL 2022 में 12 में से 4 टीमों के कप्तान रेडर्स हैं और 8 टीमों के कप्तान डिफेंडर्स हैं। इसमें से 10 टीमों ने अपने टीम के कप्तान को बदला है, जिसमें से तीन खिलाड़ी पहली बार अपनी टीम के लिए कप्तानी करने वाले हैं। बंगाल वॉरियर्स और यूपी योद्धा ही दो ऐसी टीमें हैं जिन्होंने पिछले सीजन की तुलना में अपने कप्तान को नहीं बदला है।
PKL के 7वें और 8वें सीजन में MVP का अवॉर्ड जीतने वाले नवीन कुमार आगामी सीजन में दबंग दिल्ली की कप्तानी करने वाले हैं और यह पहला मौका होगा जब नवीन एक्सप्रेस को इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है।
सभी टीमों के कोच की बात की जाए, तो बेंगलुरु बुल्स, दंबग दिल्ली, यूपी योद्धा, जयपुर पिंक पैंथर्स और तमिल थलाइवाज़ ने पिछले सीजन की तुलना में अपने हेड कोच को नहीं बदला है। साथ ही मनप्रीत सिंह, बीसी रमेश, राम मेहर सिंह दूसरी टीमों के लिए कोच की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे।
इसके अलावा PKL 8 में पुनेरी पलटन की कोचिंग करने वाले अनूप कुमार और हरियाणा स्टीलर्स की कोचिंग करने वाले राकेश कुमार इस सीजन कोच की भूमिका में दिखाई नहीं देंगे। इस आर्टिकल में हम फैंस को PKL 2022 के लिए सभी टीमों के कोच और कप्तान के नाम बताने वाले हैं।
Pro Kabaddi League: PKL 2022 में सभी टीमों के कोच और कप्तान कौन हैं?
1- दबंग दिल्ली - कप्तान: नवीन कुमार गोयत, कोच: कृष्णा कुमार हूडा
2- पटना पाइरेट्स - कप्तान: नीरज कुमार, कोच: रविशंकर शेट्टी
3- यूपी योद्धा - कप्तान: नितेश कुमार, कोच: जसवीर सिंह
4- बेंगलुरु बुल्स - कप्तान: महेंदर सिंह, कोच: रणधीर सिंह
5- पुनेरी पलटन - कप्तान: फज़ल अत्राचली, कोच: बीसी रमेश
6- गुजरात जायंट्स - कप्तान: चंद्रन रंजीत, कोच: राम मेहर सिंह
7- हरियाणा स्टीलर्स - कप्तान: जोगिंदर नरवाल, कोच: मनप्रीत सिंह
8- जयपुर पिंक पैंथर्स - कप्तान: सुनील कुमार, कोच: संजीव बालियान
9- यू मुंबा - कप्तान: सुरिंदर सिंह, कोच: अनिल छपराना
10- तमिल थलाइवाज़ - कप्तान: पवन कुमार सेहरावत, उपकप्तान: जे उदय कुमार
11- बंगाल वॉरियर्स- कप्तान - मनिंदर सिंह, कोच: के भास्करण
12- तेलुगु टाइटंस - कप्तान: रविंदर पहल, कोच: वेंकटेश गौड़