प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के आठवें सीजन की शुरुआत 22 दिसंबर से होने वाली है। इस टूर्नामेंट का आयोजन बिना फैंस के बैंगलोर में होने वाला है और सभी खिलाड़ी बायो-बबल में रहने वाले हैं। पीकेएल (PKL) का आयोजन दो साल के अंतराल के बाद होने वाला है और इसी वजह से PKL के 8वें सीजन को लेकर हर कोई काफी ज्यादा उत्साहित है।
इस साल PKL के फॉर्मेट में काफी बड़ा बदलाव किया गया है और लीग के इतिहास में पहली बार होने वाला है जब एक दिन में तीन मैच होने वाले हैं। टूर्नामेंट के पहले दिन ही ट्रिपल हेडर मुकाबले होने वाले हैं। आपको बता दें कि 22 दिसंबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को होगा।
आपको बता दें कि टूर्नामेंट की शुरुआत बेंगलुरु बुल्स और यू मुंबा के बीच मुकाबले के साथ होने वाली है। इसके अलावा इस हफ्ते PKL में कुल मिलाकर 12 मुकाबले खेले जाने वाले हैं। टूर्नामेंट के पहले चारों दिन ट्रिपल हेडर मैच होने वाले हैं और सभी टीम अपने 2-2 मुकाबले इस बीच खेलने वाली हैं।
आइए नजर डालते हैं Pro Kabaddi League, PKL में इस हफ्ते कौन से मुकाबले होने वाले हैं?
22 दिसंबर 2021
1- यू मुंबा vs बेंगलुरु बुल्स
2- तेलुगु टाइटंस vs तमिल थलाइवाज
3- बंगाल वॉरियर्स vs यूपी योद्धा
23 दिसंबर 2021
4- गुजरात जायंट्स vs जयपुर पिंक पैंथर्स
5- दबंग दिल्ली vs पुनेरी पलटन
6- हरियाणा स्टीलर्स vs पटना पाइरेट्स
24 दिसंबर 2021
7- यू मुंबा vs दबंग दिल्ली
8- तमिल थलाइवाज vs बेंगलुरु बुल्स
9- बंगाल वॉरियर्स vs गुजरात जायंट्स
25 दिसंबर 2021
10 - पटना पाइरेट्स vs यूपी योद्धा
11- पुनेरी पलटन vs तेलुगु टाइटंस
12- जयपुर पिंक पैंथर्स vs हरियाणा स्टीलर्स
नोट - आपको बता दें कि PKL में पहला मुकाबला शाम 7:30 बजे, दूसरा मुकाबला रात 8:30 बजे और तीसरा मुकाबला रात 9:30 बजे से खेला जाने वाला है।