प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के इस हफ्ते का अंत गत विजेता बंगाल वॉरियर्स और यू मुंबा के बीच टाई मुकाबले के साथ हुआ। दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। अब आने वाला हफ्ता काफी ज्यादा अहम होने वाला है, क्योंकि आधा टूर्नामेंट इस हफ्ते खत्म हो जाएगा।
आपको बता दें कि इस हफ्ते के अंत के बाद बेंगलुरु बुल्स की टीम सबसे पहले स्थान पर हैं, तो तेलुगु टाइटंस की टीम बिना जीत के साथ सबसे निचले पायदान पर हैं। इसके अलावा पुनेरी पलटन और जयपुर पिंक पैंथर्स ही दो ऐसी टीमें रही जिन्होंने अपने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की। इसके अलावा तेलुगु टाइटंस के लिए एक और हफ्ता काफी ज्यादा निराशाजनक रहा।
PKL 8 में इस हफ्ते भी कई शानदार मुकाबले होने वाले हैं। 16 जनवरी से 20 जनवरी तक 9 मैच खेले जाने वाले हैं। आधे टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान अभी नहीं हुआ है और इस हफ्ते के अंत तक सभी टीमें कम से कम 11 मैच खेल लेंगी। इसके साथ अंक तालिका में स्थिति भी काफी हद तक साफ हो सकती है।
आइए नजर डालते हैं PKL 8 में इस हफ्ते कौन से मुकाबले होने वाले हैं?
16 जनवरी, 2022
#) 58वां मैच: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स - (शाम 7:30 बजे)
#) 59वां मैच: पटना पाइरेट्स vs बेंगलुरु बुल्स - (रात 8:30 बजे)
17 जनवरी, 2022
#) 60वां मैच: पुनेरी पलटन vs यूपी योद्धा - (शाम 7:30 बजे)
#) 61वां मैच: तेलुगु टाइटंस vs बंगाल वॉरियर्स - (रात 8:30 बजे)
18 जनवरी, 2022
#) 62वां मैच: दबंग दिल्ली vs पटना पाइरेट्स - (शाम 7:30 बजे)
#) 63वां मैच: गुजरात जायंट्स vs यू मुंबा - (रात 8:30 बजे)
19 जनवरी, 2022
#) 64वां मैच: हरियाणा स्टीलर्स vs पुनेरी पलटन - (शाम 7:30 बजे)
#) 65वां मैच: जयपुर पिंक पैंथर्स vs तेलुगु टाइटंस - (रात 8:30 बजे)
20 जनवरी, 2022
#) 66वां मैच: तमिल थलाइवाज vs गुजरात जायंट्स - (शाम 7:30 बजे)
(नोट - PKL 8 के सभी मुकाबले बेंगलुरु के शेरटन ग्रांड वाइटफील्ड होटल और कंवेंशन सेंटर में खेले जा रहे हैं।)