Pro Kabaddi League: ऑक्शन में खरीदे गए सभी विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट, दिग्गज की 5 साल बाद हुई वापसी; ईरानी खिलाड़ी ने भी रचा इतिहास

Pro Kabaddi League
(Photo: मोहम्मदरेज़ा शादलू और गुजरात जायंट्स)

PKL 11 Auction Overseas Signing: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने को नहीं मिलता है, बल्कि विदेशी खिलाड़ी भी अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करते हैं। PKL 11 के लिए भी विदेशी खिलाड़ियों के लिए टीमों के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली।

Pro Kabaddi League का नियम है कि हर टीम में कम से कम दो विदेशी खिलाड़ी होना अनिवार्य है। इस बीच कुछ विदेशी खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए प्लेइंग 7 में अपनी जगह को पक्का किया हुआ है। फज़ल अत्राचली, जैंग कुन ली, मोहम्मदरेज़ा शादलू, मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श जैसे खिलाड़ियों का नाम इस लिस्ट में आता है।

ऑक्शन से पहले जयपुर पिंक पैंथर्स ने रेज़ा मीरबघेरी, हरियाणा स्टीलर्स ने घनश्याम मगर जैसे विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन भी किया। आपको बता दें कि Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में मोहम्मदरेज़ा शादलू को जहां 2 करोड़ से ऊपर की कीमत में खरीदा गया, तो वहीं दूसरी तरफ जैंग कुन ली की 5 साल बाद लीग में वापसी हुई है। वो पटना पाइरेट्स के जरिए इस लीग में वापसी करने वाले हैं।

आइए नज़र डालते हैं Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में कौन-कौन से विदेशी खिलाड़ियों को खरीदा गया है?

-) मोहम्मदरेज़ा शादलू - 2.07 करोड़ रुपये (हरियाणा स्टीलर्स)

-) फज़ल अत्राचली - 50 लाख रुपये (बंगाल वॉरियर्स)

-) हामिद नादेर - 13 लाख रुपये (पटना पाइरेट्स)

-) मिलाद जब्बारी - 13 लाख रुपये (तेलुगु टाइटंस)

-) आमिरहोसेन बस्तामी - 16 लाख रुपये (तमिल थलाइवाज)

-) मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श - 13.60 लाख रुपये (गुजरात जायंट्स)

-) जैंग कुन ली - 17.50 लाख रुपये (पटना पाइरेट्स)

-) अली हादी - 14.10 लाख रुपये (पुनेरी पलटन)

-) मोहम्मद मलक - 13 लाख रुपये (तेलुगु टाइटंस)

-) हैदरअली इकरामी - 19.1 लाख रुपये (यूपी योद्धाज)

-) आमिरहोसेन मोहम्मदमलेकी - 13 लाख रुपये (जयपुर पिंक पैंथर्स)

-) अमीन घोरबानी - 14 लाख रुपये (यू मुंबा)

-) आमिर हसन नोरूज़ी - 13.40 लाख रुपये (पुनेरी पलटन)

-) मोहम्मद मिजानुर रहमान - 13 लाख रुपये (दबंंग दिल्ली केसी)

-) मोहम्मद बाबा अली - 13.5 लाख रुपये (दबंग दिल्ली केसी)

-) चाई-मिंग चैंग - 13 लाख रुपये (बंगाल वॉरियर्स)

-) प्रमोत साईसिंग - 13 लाख रुपये (बेंगलुरु बुल्स)

-) वाहिद रज़ाआईमर - 17.10 लाख रुपये (गुजरात जायंट्स)

-) मोईन सफागी - 13 लाख रुपये (तमिल थलाइवाज)

-) हसुन थोंगकूई - 13 लाख रुपये (बेंगलुरु बुल्स)

-) मोहम्मदरज़ा काबूद्रहांगी - 25 लाख रुपये (यूपी योद्धाज)

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now