प्रो कबड्डी लीग, पीकेएल (Pro Kabaddi League, PKL) के 19वें मुकाबले में दबंग दिल्ली ने गत विजेता बंगाल वॉरियर्स को 52-35 से हराते हुए इस सीजन की तीसरी जीत दर्ज की और वो अभी भी पहले स्थान पर ही हैं। दूसरी तरफ बंगाल वॉरियर्स की यह लगातार दूसरी हार है।
नवीन कुमार का PKL 8 में यादगार प्रदर्शन जारी
PKL में नवीन कुमार ने अपना लगातार 25वां सुपर 10 लगाया और उनके इस रिकॉर्ड के आस-पास भी कोई खिलाड़ी नहीं है। इसके अलावा इस मैच में नवीन कुमार ने 24 पॉइंट्स हासिल किए, जोकि उनके PKL करियर का सबसे बढ़िया प्रदर्शन है। बंगाल वॉरियर्स के लिए मनिंदर सिंह ने सबसे ज्यादा 16 पॉइंट्स हासिल किए।
पहले हाफ के बाद दबंग दिल्ली ने 33-15 से बढ़त बना ली थी। दबंग दिल्ली ने मैच की शुरुआत जबरदस्त तरीके से की और नवीन कुमार ने रेडिंग में लगातार पॉइंट्स हासिल करते हुए बंगाल वॉरियर्स को ऑल-आउट करने के करीब आए। सुकेश हेगड़े ने जरूर अपनी टीम को एक बार बचाया, लेकिन छठे मिनट में दबंग दिल्ली ने बंगाल वॉरियर्स को ऑल-आउट किया। नवीन के अलावा विजय ने भी अपनी पहली रेड में बोनस सहित एक टच पॉइंट हासिल किए। दिल्ली के रेडर्स और डिफेंडर्स ने बंगाल वॉरियर्स को मैच के पहले 10 मिनट में तो कोई मौका नहीं दिया। नवीन कुमार ने अपनी आठवीं रेड में ही इस सीजन का लगातार चौथा सुपर 10 लगाया। मैच के 12वें मिनट में दबंग दिल्ली ने दूसरी बार बंगाल वॉरियर्स को ऑल-आउट किया। मनिंदर सिंह ने अपनी टीम के लिए पॉइंट्स हासिल करने की कोशिश की, लेकिन दिल्ली के डिफेंडर्स ने उन्हें लगातार आउट किया। बंगाल वॉरियर्स को डिफेंस में पहला पॉइंट 16वें मिनट में मिला, लेकिन विजय ने आउट होने से पहले बोनस ले लिया था। बंगाल का डिफेंस नवीन कुमार को रोक ही नहीं पाया और उनके खिलाफ उन्होंने काफी गलतियां की। हालांकि पहले हाफ की आखिरी रेड में नवीन कुमार आखिरकार सुपर टैकल हुए। आउट होने से पहले नवीन कुमार ने 14 रेड में 16 पॉइंट्स हासिल किए।
बंगाल वॉरियर्स ने दूसरे हाफ की शुरुआत में ही रेड और डिफेंस में एक-एक पॉइंट हासिल किया। इसके साथ ही उन्होंने कुछ देर तक नवीन कुमार को भी कोर्ट से दूर रखा। मनिंदर सिंह डू और डाई रेड में गए, जहां उन्होंने तीनों डिफेंडर्स को आउट करते हुए सुपर रेड लगाई और दबंग दिल्ली को मैच में पहली बार ऑल-आउट किया। दिल्ली के लिए विजय मलिक ने सुपर रेड करते हुए ना सिर्फ अपनी टीम की लीड में इजाफा किया बल्कि अपना सुपर 10 भी पूरा किया। बंगाल के लिए उनके कप्तान मनिंदर सिंह ने जरूर सुपर 10 लगाया, लेकिन टीम के डिफेंस ने काफी ज्यादा निराश किया। नवीन कुमार ने रेडिंग में दमदार प्रदर्शन जारी रखा और इसी बदौलत दिल्ली ने बंगाल को 37वें मिनट में एक बार फिर ऑल-आउट कर दिया। अंत में जरूर मनिंदर सिंह ने सुपर रेड लगाई, लेकिन वो हार का अंतर ही कम कर पाए और उनकी टीम इस मैच को हार गई। दिल्ली ने बहुत ही आसानी से इस मैच को जीता।