प्रो कबड्डी लीग, पीकेएल (Pro Kabaddi League, PKL) के 22वें मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) ने हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) को एकतरफा मैच में 42-28 से हराते हुए इस सीजन की तीसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ बेंगलुरु बुल्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है।
PKL 8 में पवन कुमार सेहरावत ने लगाया एक और सुपर 10
पहले हाफ के बाद बेंगलुरु बुल्स ने 19-13 की बढ़त बनाई। हरियाणा स्टीलर्स ने शुरुआत में अपनी पकड़ बनाई और डिफेंस की बदौलत 4-1 की बढ़त बनाई, लेकिन पवन सेहरावत ने अपनी जबरदस्त रेडिंग की बदौलत बेंगलुरु बुल्स की मैच में वापसी कराई और 9वें मिनट में हरियाणा स्टीलर्स को ऑल-आउट किया। पवन का साथ टीम के डिफेंस ने बहुत ही अच्छे तरीके से दिया और हरियाणा स्टीलर्स के रेडर्स को कोई मौका नहीं दिया। पवन ने जरूर जल्द ही 9 रेड पॉइंट्स हासिल कर लिए थे, लेकिन हरियाणा स्टीलर्स के डिफेंस ने लगातार दो बार पवन को आउट करते हुए बुल्स के साथ पॉइंट्स के अंतर को जरूर कम किया।
विकास कंडोला दूसरे हाफ की पहली रेड में ही आउट हो गए, तो हरियाणा स्टीलर्स ने भी चंद्रन रंजीत को आउट किया। पवन सेहरावत ने भी काफी जल्द ही अपना सुपर 10 पूरा किया। बुल्स के डिफेंस ने दूसरे हाफ में भी अटैकिंग गेम खेला और अपनी लीड को कमजोर नहीं होने दिया। इसी वजह से एक बार फिर वो हरियाणा स्टीलर्स को ऑल-आउट करने के काफी करीब आ गए। मैच के 28वें मिनट में हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से सिर्फ आशीष बचे थे और उन्होंने दो पॉइंट (बोनस + टच पॉइंट्) हासिल करते हुए अपनी टीम को ऑल-आउट होने से बचाया। हालांकि मैच के 30वें मिनट में बेंगलुरु बुल्स ने दूसरी बार हरियाणा स्टीलर्स को ऑल-आउट किया।
हरियाणा स्टीलर्स ने जरूर ऑल-आउट होने के बाद वापसी का पूरा प्रय़ास किया। इस बीच टीम ने दोनों विभागों में जरूर बेहतर प्रदर्शन करके दिखाया। हालांकि जीबी मोरे ने सुपर टैकल करते हुए ना सिर्फ बुल्स को ऑल-आउट होने से बचाया, बल्कि अपना हाई 5 भी पूरा किया। स्टीलर्स के पास बुल्स को ऑल-आउट करने का मोका था, लेकिन बुल्स ने काफी देर तक इसे टाला। अंत में बुल्स ने इस मैच को आसानी से जीत लिया और हरियाणा स्टीलर्स को एक भी पॉइंट भी नहीं मिला। इस मैच में बेंगलुरु बुल्स के कप्तान पवन सेहरावत ने सबसे ज्यादा 22 पॉइंट्स हासिल किए। इसमें 19 पॉइंट रेड करते हुए आए और 3 पॉइंट उन्हें डिफेंस में मिला।