प्रो कबड्डी लीग, पीकेएल (Pro Kabaddi League, PKL) का 26वां मुकाबला तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) और बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) के बीच रोमांचक तरीके से 34-34 से टाई रहा। तेलुगु टाइटंस ने इस सीजन का अपना दूसरा टाई मुकाबला खेला और उन्हें अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश है।
PKL 8 में तेलुगु टाइटंस और बेंगलुरु बुल्स के बीच हुआ रोमांचक मैच
पहले हाफ के बाद बेंगलुरु बुल्स ने 14-12 से बढ़त बनाई। तेलुगु टाइटंस ने शुरुआत से ही बेंगलुरु बुल्स के कप्तान पवन कुमार सेहरावत के ऊपर दबाव बनाया। रेडिंग करते हुए तेलुगु टाइटंस के डिफेंडर्स ने पवन को दो बार आउट किया और यहां तक कि एक बार वो टैकल में भी आउट हुए। इसी वजह से पहले हाफ में पवन को सिर्फ एक पॉइंट मिला और वो भी उन्हें 12वें मिनट में बोनस के जरिए मिला। हालांकि उनकी गैरमौजूदगी में चंद्रन रंजीत ने रेडिंग में अच्छा काम किया। तेलुगु टाइटंस दो बार बेंगलुरु बुल्स को ऑल-आउट करने करीब आई, लेकिन बुल्स के डिफेंडर्स ने दो सुपर टैकल किए। इसी वजह से पहले हाफ के बाद वो लीड में थे।
बेंगलुरु बुल्स को जीबी मोरे ने अपनी रेडिंग के जरिए ऑल-आउट होने से बचाया। हालांकि पहले अंकित बेनीवाल ने रेड में दो पॉइट्स हासिल किए और फिर पवन सेहरावत को टाइटंस के डिफेंस ने आउट करते हुए मैच में पहली बार बेंगलुरु बुल्स को ऑल-आउट किया। तेलुगु टाइटंस के लिए अंकित बेनीवाल ने शानदार सुपर 10 लगाया, लेकिन बुल्स ने भी टाइटंस को ज्यादा आगे नहीं निकलने दिया और मैच को बराबरी पर ही रखा। हालांकि पवन सेहरावत को टाइटंस ने चलने दिया। टी आदर्श ने सुपर रेड करते हुए ना सिर्फ 3 पॉइंट्स हासिल किए, बल्कि उन्होंने पवन सेहरावत को भी आउट किया। मैच के 38वें मिनट में तेलुगु टाइटंस ने एक बार फिर बेंगलुरु बुल्स को ऑल-आउट किया। अंत में मैच काफी रोमांचक हुआ और आखिरी रेड में तेलुगु टाइटंस के पास एक पॉइंट की लीड थी। हालांकि रोहित कुमार मैच की अंतिम रेड में आउट हो गए और यह मुकाबला टाई हो गया। दोनों टीमों को 3-3 पॉइंट्स मिले।
रोहित कुमार की बड़ी गलती के कारण उनकी टीम इस मैच को नहीं जीत पाई और पवन कुमार सेहरावत ने 8 अंक हासिल किए, लेकिन वो 8 बार आउट भी हुए। इस मैच में सबसे ज्यादा पॉइंट्स अंकित बेलीवाल (10) ने हासिल किए।