प्रो कबड्डी लीग, पीकेएल (Pro Kabaddi League, PKL) का 27वां मुकाबला दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) और तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) के बीच 30-30 से टाई रहा। तमिल थलाइवाज का यह इस सीजन का तीसरा टाई और दबंग दिल्ली का दूसरा टाई मुकाबला है। PKL 8 में आज हुए तीनों मुकाबले टाई ही हुए।
पहले हाफ के बाद दबंग दिल्ली ने 16-14 से बढ़त बनाई। शुरुआत से ही दोनों ही टीमों ने रेडिंग में पॉइंट्स हासिल किए। एक तरफ दबंग दिल्ली के लिए अकेले नवीन कुमार ने रेडिंग में सभी पॉइंट्स हासिल किए, तो तमिल थलाइवाज के लिए मंजीत ने सबसे ज्यादा पॉइंट्स रेडिंग में लिए। एक तरफ तमिल थलाइवाज को डिफेंस में पहला पॉइंट 12वें मिनट में मिला, तो दबंग दिल्ली को 10वें मिनट में डिफेंस में पहला पॉइंट मिला। तमिल थलाइवाज ने नवीन कुमार को जब आउट किया तो उन्होंने दबंग दिल्ली के ऊपर दबाव बनाया और वो उन्हें ऑल-आउट होने के करीब भी आए। हालांकि दबंग दिल्ली ने सुपर टैकल करते हुए नवीन कुमार को रिवाइव कराया। इसके बाद नवीन कुमार ने अपना सुपर 10 पूरा किया और इसी वजह से दिल्ली की टीम तमिल थलाइवाज को ऑल-आउट करने के करीब आ गई थी।
PKL 8 में नवीन कुमार ने लगाया एक और सुपर 10
दबंग दिल्ली के पास शुरुआत में ही तमिल थलाइवाज को ऑल-आउट करने का मौका था, लेकिन भवानी राजपूत ने दो पॉइंट्स (एक टच और बोनस) लेते हुए अपनी टीम को बचाया। आखिरकार दबंग दिल्ली ने 23वें मिनट में तमिल थलावाज को पहली बार ऑल-आउट किया। दबंग दिल्ली ने अपने कंट्रोल को नहीं गंवाया और वो एक बार फिर तमिल थलाइवाज को ऑल-आउट करने के करीब आ गए थे। हालांकि तमिल थलाइवाज ने दो बार नवीन कुमार को सुपर टैकल करते हुए आउट करके खुद को ऑल-आउट होने से बचाया और साथ ही में दोनों टीमों के बीच के अंतर को काफी कम किया।
तमिल थलाइवाज ने शानदार तरीके से मैच में वापसी की और उन्होंने नवीन कुमार को रिवाइव नहीं होने दिया। संदीप नरवाल ने अहम मौके पर रेडिंग में अहम पॉइंट हासिल करते हुए अपनी टीम को ऑल-आउट होने से बचाया और स्कोर को बराबरी पर लेकर आए। मैच की अंतिम रेड में तमिल थलाइवाज की टीम जीत के लिए नहीं गई और उन्होंने मैच को टाई होने दिया। अंत में दोनों टीमों को 3-3 अंक मिले। नवीन कुमार ने मैच में सबसे ज्यादा 15 पॉइंट्स हासिल किए, तो तमिल थलाइवाज के लिए मंजीत ने मैच में सबसे ज्यादा 10 पॉइंट्स हासिल किए।