प्रो कबड्डी लीग, पीकेएल (Pro Kabaddi League, PKL) के 9वें मुकाबले में गत विजेता बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) ने गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को 31-28 से हराते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ बंगाल वॉरियर्स की टीम दूसरे स्थान पर आ गई है। दूसरी तरफ गुजरात टीम की यह दो मैचों के बाद पहली हार है।
बंगाल वॉरियर्स के लिए इस मैच में कप्तान मनिंदर सिंह ने सबसे ज्यादा 8 पॉइंट हासिल किए. तो रिंकू नरवाल ने डिफेंस में सबसे ज्यादा 3 पॉइंट्स हासिल किए। दूसरी तरफ गुजरात जायंट्स के लिए राकेश नरवाल ने सबसे ज्यादा 12 पॉइंट्स प्राप्त किए।
PKL 8 में गत विजेता बंगाल वॉरियर्स का जबरदस्त प्रदर्शन जारी
पहले हाफ के बाद बंगाल वॉरियर्स की टीम ने 16-11 से बढ़त बनाई। पहले हाफ में दोनों ही टीमों की तरफ से जबरदस्त डिफेंस देखने को मिला। इस बीच बंगाल वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के रेडर्स ने समय-समय पर अपनी टीम के लिए पॉइंट्स हासिल किए। गुजरात जायंट्स दो बार बंगाल वॉरियर्स को ऑलआउट करने के करीब आए थे, लेकिन रोहित के दम पर बंगाल ने खुद को बचाया और जोरदार वापसी की। पहला हाफ खत्म होते-होते बंगाल की टीम गुजरात जायंट्स को ऑल-आउट करने के करीब आ गई थी।
दूसरी हाफ की शुरुआत में बंगाल वॉरियर्स के पास गुजरात जायंट्स को ऑल-आउट करने का मौका था, लेकिन गुजरात ने सुपर टैकल करते हुए खुद को बचाया। हालांकि नबीबक्श ने बंगाल के लिए एक बार फिर जबरदस्त प्रदर्शन किया और रेडिंग में अहम पॉइंट्स हासिल किए। 26वें मिनट में बंगाल वॉरियर्स ने हादी ओशतरक को आउट करते हुए गुजरात जायंट्स को ऑल-आउट किया। गुजरात के रेडर्स जहां टीम की वापसी कराने की कोशिश कर रहे थे, तो डिफेंडर्स की तरफ से असफल टैकल के कारण टीम का नुकसान हुआ। राकेश नरवाल ने जरूर अपना सुपर 10 करते हुए गुजरात को मैच में बनाए रखा। राकेश नरवाल ने आखिरी मिनट में 2 पॉइंटर रेड करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन अंत में बंगाल ती टीम ने जीत दर्ज की और गुजरात को एक पॉइंट ही मिला। एक तरफ बंगाल के लिए जहां पूरी टीम का योगदान रहा, तो दूसरी तरफ गुजरात जायंट्स को उनकी डिफेंस के कारण हार का सामना करना पड़ा।