PKL Mavericks Beats PKL Masters In First Match Melbourne Raid : प्रो कबड्डी लीग के तहत ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में पीकेएल मैवरिक्स और पीकेएल मास्टर्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस पहले मुकाबले में राकेश कुमार की पीकेएल मैवरिक्स ने अनूप कुमार की कप्तानी वाली पीकेएल मास्टर्स को 41-39 से हरा दिया। पीकेएल मैवरिक्स के लिए परदीप नरवाल ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और सुपर रेड करते हुए सुपर-10 भी लगाया। वहीं मैवरिक्स के लिए मनिंदर सिंह ने शानदार खेल दिखाया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
पीकेएल मैवरिक्स के अजय ठाकुर पहली ही रेड में टैकर कर लिए गए। इसके बाद पीकेएल मास्टर्स के अनूप कुमार भी टैकल कर लिए गए। पीकेएल मास्टर्स ने शुरुआती मिनट में पीकेएल मैवरिक्स के ऊपर बढ़त बना ली। हालांकि इसके बाद मैवरिक्स ने शानदार वापसी की और मुकाबला 6-6 से बराबर हो गया। सचिन तंवर मैवरिक्स के लिए पॉइंट्स ला रहे थे और अनूप कुमार मास्टर्स के लिए पॉइंट्स ला रहे थे। इसके बाद मैवरिक्स की तरफ से परदीप नरवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पीकेएल मास्टर्स को ऑल आउट कर दिया और मैच में चार पॉइंट की बढ़त बना ली। पहले 10 मिनट के खेल में मैवरिक्स की टीम आगे रही। हालांकि पीकेएल मास्टर्स की तरफ से मनिंदर सिंह ने शानदार खेल दिखाया और एक ही रेड में मैवरिक्स की पूरी टीम को ऑल आउट कर दिया और इसी वजह से मुकाबला बराबरी पर आ गया। हालांकि पहले हाफ में पीकेएल मास्टर्स की टीम 3 पॉइंट से आगे रही। पहले हाफ में मनिंदर सिंह ने 6 पॉइंट्स लिए।
परदीप नरवाल ने किया जबरदस्त प्रदर्शन
दूसरे हाफ में मैवरिक्स के लिए परदीप नरवाल ने सुपर रेड लगा दिया और अपनी टीम की मैच में वापसी करा दी। इसके साथ ही उन्होंने सुपर 10 भी लगा दिया। इसी वजह से मास्टर्स की टीम ऑल आउट भी हो गई। हालांकि इसके बावजूद मैवरिक्स की टीम बहुत बड़ी लीड नहीं ले पाई और पहले आधे घंटे के खेल में वो केवल 3 पॉइंट से ही आगे रहे। मैच में जब 3 मिनट का समय बचा तब भी मैवरिक्स की टीम 3 ही पॉइंट से आगे रही। इसके बाद टीम ने आखिरी में महज 2 पॉइंट के अंतर से मैच अपने नाम किया।