प्रो कबड्डी लीग, पीकेएल (Pro Kabaddi League, PKL) के सबसे सफल खिलाड़ियों की बात की जाएगी, तो इसमें सबसे पहला नाम डुबकी किंग परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) का ही आएगा। पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) को तीन बार टूर्नामेंट जिताने वाले परदीप नरवाल इस साल नई टीम के लिए खेलने वाले हैं।
परदीप नरवाल को नीलामी में यूपी योद्धा ने खरीदा और वो PKL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए। इस सीजन यूपी योद्धा का पहला मुकाबला 22 दिसंबर को गत विजेता बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ होने वाला है।
इस समय सभी टीमों की तैयारी चल रही है और टूर्नामेंट शुरू होने से पहले परदीप नरवाल ने स्पोर्ट्सकीड़ा से खास बातचीत की। उन्होंने अपनी तैयारी को लेकर बात की और साथ ही में यूपी योद्धा को लेकर भी अहम बात बताई। उन्होंने कहा,
"मैं बहुत ज्यादा खुश हूं और यूपी योद्धा के लिए खेलने को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हूं। मेरे ऊपर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं है और अगर दबाव लेंगे तो हम खेलेंगे कैसे। मेरी कोशिश बिना दबाव लिए खेलने पर ही होगी। पटना पाइरेट्स काफी अच्छी टीम है और मैं उनके लिए 5 सीजन खेला हूं। यूपी योद्धा भी काफी ज्यादा अच्छी टीम है और 2 महीने तक हमारा लंबा कैंप भी लगा। हमारी टीम का माहौल काफी ज्यादा अच्छा है। हमारे पास अच्छे रेडर्स और डिफेंडर्स हैं। इसी वजह से हमारे ऊपर ज्यादा दबाव नहीं आएगा। मैंने लगातार प्रैक्टिस की है और कुछ मैच भी खेले हैं। मेरी पूरी कोशिश टीम के लिए अच्छे से अच्छा करने पर होगी।"
PKL 8 का आयोजन दो साल बाद होने वाले हैं और इस बार फैंस के बिना ही सभी मैचों का आयोजन होने वाला है। परदीप नरवाल ने बिना फैंस के खेलने और टूर्नामेंट के अपने सबसे बड़े गोल को लेकर कहा,
"फैंस हमें देखने आते थे और चीयर भी करते थे। उन्हें देखकर काफी खुशी होती है, लेकिन इस बार फैंस हमारा मैच देखने नहीं आ सकते हैं और हम उन्हें काफी ज्यादा मिस करेंगे। मेरा टूर्नामेंट का सबसे बड़ा गोल है कि हम इस बार ट्रॉफी जीत कर रहेंगे।"
Pro Kabaddi League, PKL में कैसा है परदीप नरवाल का रिकॉर्ड?
परदीप नरवाल ने अभी तक PKL करियर में 107 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 1169 पॉइंट हैं। परदीप नरवाल के रेडिंग में 1160 पॉइंट और डिफेंस में 9 पॉइंट हैं। इस बीच परदीप नरवाल ने 59 सुपर 10 लगाए हैं और 53 सुपर रेड भी लगा चुके हैं। इस सीजन देखना होगा परदीप नरवाल का प्रदर्शन कैसा रहता है।