PKL 10 (Pro Kabaddi) के पंचकुला (हरियाणा) लेग का आयोजन 16 से 21 फरवरी तक हुआ और इसमें भी कुल 11 मैच खेले गये। इस लेग के बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली सभी 6 टीमों का फैसला हो गया और उसमें से पुनेरी पलटन एवं जयपुर पिंक पैंथर्स ने पहले दो स्थान पर रहते हुए सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
PKL 10 के 12वें हफ्ते में कुल मिलाकर 3 रेडर ही 29 या उससे ज्यादा रेड पॉइंट ले सके, जिसमें होम टीम हरियाणा स्टीलर्स का एक भी रेडर नहीं था। तेलुगु टाइटंस की टीम का प्रदर्शन पूरे सीजन में निराशाजनक रहा लेकिन पवन सेहरावत ने लीग स्टेज खत्म होते-होते भी अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया।
आइये नज़र डालते हैं उन 3 खिलाड़ियों पर जिन्होंने पिछले हफ्ते PKL 10 में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट हासिल किये:
# सुशिल (बेंगलुरु बुल्स) - 33 रेड पॉइंट
PKL 10 के पंचकुला लेग में बेंगलुरु बुल्स के युवा रेडर सुशिल ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और 2 मैचों में 2 सुपर 10 के साथ उन्होंने सबसे ज्यादा 33 रेड पॉइंट लिए। दबंग दिल्ली के खिलाफ बेंगलुरु बुल्स को 46-38 से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन सुशिल ने उस मैच में भी 11 रेड पॉइंट लिए। इसके बाद घरेलू टीम हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ 53-39 की एकतरफा जीत में सुशिल ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और 22 रेड पॉइंट लिए।
# पवन सेहरावत (तेलुगु टाइटंस) - 31 रेड पॉइंट
PKL 10 के पंचकुला लेग में तेलुगु टाइटंस के कप्तान और दिग्गज रेडर पवन सेहरावत ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और 2 मैचों में 2 सुपर 10 की मदद से 31 रेड पॉइंट हासिल किये। जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ टीम की 51-44 की हार में पवन ने कुल मिलाकर 22 पॉइंट हासिल किये थे, जिसमें 17 रेड पॉइंट के अलावा डिफेन्स में भी हाई 5 के साथ 5 टैकल पॉइंट थे। इसके बाद यू मुंबा के खिलाफ तेलुगु टाइटंस का मुकाबला 45-45 से टाई रहा जिसमें पवन ने 14 रेड पॉइंट लिए। लीग स्टेज के आखिरी हफ्ते पवन ने इस सीजन अपने 200 रेड पॉइंट भी पूरे किये।
# अर्जुन देशवाल (जयपुर पिंक पैंथर्स) - 29 रेड पॉइंट
पंचकुला लेग में भी जयपुर पिंक पैंथर्स के अर्जुन देशवाल का शानदार प्रदर्शन जारी रहा और सेमीफाइनल में टीम को उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें होंगी। PKL 10 लीग स्टेज के आखिरी हफ्ते में अर्जुन ने 2 मैचों में 2 सुपर 10 के साथ 29 रेड पॉइंट लिए। तेलुगु टाइटंस के खिलाफ टीम की 51-44 की जीत में 16 रेड पॉइंट लेने के बाद अर्जुन ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ टीम की 45-36 की जीत में 13 रेड पॉइंट लिए।