PKL 10 (Pro Kabaddi) के हैदराबाद लेग का आयोजन 19 से 24 जनवरी तक हुआ और इसमें भी कुल 11 मैच खेले गये। इस लेग के बाद भी जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम 15 मैचों में 11 जीत और 63 अंकों के साथ पहले स्थान पर है, वहीं पुनेरी पलटन की टीम दूसरे स्थान पर कायम है। घरेलू टीम तेलुगु टाइटंस ने अपने होम लेग में 4 मैचों में सिर्फ 1 जीत हासिल की और अंक तालिका में आखिरी स्थान से उनका हटना अब लगभग असंभव है।
PKL 10 के आठवें हफ्ते में काफी रेडरों ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया और तेलुगु टाइटंस के होम लेग के कारण पवन सेहरावत ने सबसे ज्यादा रेड पॉइंट लिए। उनके अलावा भी काफी खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से टीम की जीत में योगदान दिया।
आइये नज़र डालते हैं उन 3 खिलाड़ियों पर जिन्होंने पिछले हफ्ते PKL 10 में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट हासिल किये:
# पवन सेहरावत (तेलुगु टाइटंस) - 35 रेड पॉइंट
PKL 10 के हैदराबाद लेग में घरेलू टीम के कप्तान पवन सेहरावत ने 4 मैचों में सबसे ज्यादा 35 रेड पॉइंट लिए, जिसमें 2 सुपर 10 भी शामिल थे। बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ टीम की 42-26 की हार में 7 रेड पॉइंट लेने के बाद यूपी योद्धाज के खिलाफ 49-32 की जबरदस्त जीत में पवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 रेड पॉइंट लिए।
हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ टीम की 37-30 की हार में सिर्फ 3 रेड पॉइंट लेने के बाद पवन ने तमिल थलाइवाज के खिलाफ 10 रेड पॉइंट लिए, लेकिन टीम को 54-29 की करारी हार से नहीं बचा सके।
# आशु मलिक (दबंग दिल्ली) - 31 रेड पॉइंट
PKL 10 के हैदराबाद लेग में भी दबंग दिल्ली के कप्तान आशु मलिक का नाम टॉप 3 रेडर में शामिल रहा। आशु ने पिछले हफ्ते 2 मैचों में 2 सुपर 10 के साथ 31 रेड पॉइंट लिए। यू मुंबा के खिलाफ टीम की 39-33 की जीत में आशु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 रेड पॉइंट लिए और उसके बाद हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ 35-32 की नजदीकी जीत में भी बढ़िया प्रदर्शन करते हुए आशु ने 14 रेड पॉइंट लिए।
# गुमान सिंह (यू मुंबा) - 28 रेड पॉइंट
हैदराबाद लेग में यू मुंबा के प्रमुख रेडर गुमान सिंह ने भी अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया और 2 मैचों में 2 सुपर 10 के साथ उन्होंने 28 रेड पॉइंट लिए। दबंग दिल्ली के खिलाफ गुमान ने 13 रेड पॉइंट लिए, लेकिन टीम को 39-33 की हार से नहीं बचा सके। हालाँकि पुनेरी पलटन के खिलाफ गुमान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 रेड पॉइंट लिए और मैच के 32-32 से टाई होने में अहम योगदान दिया।