PKL 10 (Pro Kabaddi) के कोलकाता लेग का आयोजन 9 से 14 फरवरी तक हुआ और इसमें भी कुल 11 मैच खेले गये। इस लेग के बाद 5 टीमों ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है और पंचकुला में खेले जाने वाले आखिरी लेग से प्लेऑफ की आखिरी टीम का फैसला होगा। घरेलू टीम बंगाल वॉरियर्स ने 4 मैचों में 2 जीत हासिल की और उन्हें 2 हार का सामना करना पड़ा, जिससे उनके टॉप 6 में पहुंचने की थोड़ी उम्मीद कायम है।
PKL 10 के 11वें हफ्ते में कुल मिलाकर 3 रेडर ही 25 या उससे ज्यादा रेड पॉइंट ले सके, जिसमें 2 खिलाड़ी होम टीम बंगाल वॉरियर्स के ही थे। टॉप की प्रमुख टीमों में ज्यादातर ने इस लेग में 1-1 मैच ही खेले, जिसकी वजह से उनके खिलाड़ी पिछले हफ्ते के टॉप रेडर्स में नहीं आ सके।
आइये नज़र डालते हैं उन 3 खिलाड़ियों पर जिन्होंने पिछले हफ्ते PKL 10 में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट हासिल किये:
# नितिन कुमार (बंगाल वॉरियर्स) - 38 रेड पॉइंट
PKL 10 के कोलकाता लेग में घरेलू टीम के प्रमुख रेडर नितिन कुमार ने अच्छा प्रदर्शन किया और 4 मैचों में 2 सुपर 10 की मदद से सबसे ज्यादा 38 रेड पॉइंट लिए। गुजरात जायंट्स के खिलाफ नितिन ने 12 रेड पॉइंट लिए, लेकिन टीम को 41-32 की हार से नहीं बचा सके। इसके बाद तेलुगु टाइटंस के खिलाफ 13 पॉइंट लेकर उन्होंने टीम को 55-35 से एकतरफा जीत दिलाई।
यू मुंबा के खिलाफ टीम की 46-34 की जीत में नितिन ने 8 रेड पॉइंट लिए, वहीं पुनेरी पलटन के खिलाफ टीम की 29-26 की हार में वह फ्लॉप रहे और सिर्फ 5 रेड पॉइंट ही ले सके।
# मनिंदर सिंह (बंगाल वॉरियर्स) - 31 रेड पॉइंट
कोलकाता लेग में घरेलू टीम के कप्तान मनिंदर सिंह ने भी ठीक-ठाक प्रदर्शन किया और 4 मैचों में एक सुपर 10 की मदद से उन्होंने 31 रेड पॉइंट लिए। गुजरात जायंट्स के खिलाफ टीम की हार में 9 पॉइंट लेने के बाद मनिंदर ने तेलुगु टाइटंस के खिलाफ टीम की जीत में 8 रेड पॉइंट लिए। यू मुंबा के खिलाफ टीम की जीत में मनिंदर ने इस लेग का अपना एकमात्र सुपर 10 पूरा किया और 10 रेड पॉइंट लिए। पुनेरी पलटन के खिलाफ टीम की हार में वह फ्लॉप रहे और सिर्फ 4 रेड पॉइंट ले सके।
# प्रतीक दहिया (गुजरात जायंट्स) - 25 रेड पॉइंट
कोलकाता लेग में गुजरात जायंट्स ने 2 मैच खेले और उनके मुख्य रेडर प्रतीक दहिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 सुपर 10 के साथ 25 रेड पॉइंट लिए। होम टीम बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ टीम की 41-32 की जीत में 12 रेड पॉइंट लेने के बाद प्रतीक ने बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ टीम की 50-28 की एकतरफा जीत में 13 रेड पॉइंट लिए।