Pro Kabaddi League: 4 खिलाड़ी जिन्होंने PKL 10 में पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा रेडिंग पॉइंट हासिल किये

PKL 10 में आशु मलिक का जबरदस्त फॉर्म होम लेग में भी जारी रहा
PKL 10 में आशु मलिक का जबरदस्त फॉर्म होम लेग में भी जारी रहा

PKL 10 (Pro Kabaddi) के दिल्ली लेग का आयोजन 2 से 7 फरवरी तक हुआ और इसमें भी कुल 11 मैच खेले गये। इस लेग के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम 19 मैचों में 13 जीत और 77 अंकों के साथ पहले स्थान पर है, वहीं उनके साथ पुनेरी पलटन की टीम 18 मैचों में 13 जीत और 76 अंकों के साथ प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई है। घरेलू टीम दबंग दिल्ली ने 4 मैचों में सिर्फ 1 जीत हासिल की और उन्हें 2 हार का सामना करना पड़ा, वहीं एक मैच टाई रहा।

PKL 10 के 10वें हफ्ते में हालाँकि ज्यादा रेडर प्रभावित नहीं कर सके और सिर्फ 2 खिलाड़ियों ने 20 से ज्यादा रेड पॉइंट लिए, लेकिन उसमें दबंग दिल्ली के कप्तान आशु मलिक ने अपना बेहतरीन फॉर्म जारी रखते हुए 4 मैचों में 50 से ज्यादा पॉइंट लेकर चौंका दिया। साथ ही दिल्ली लेग में आशु इस सीजन सबसे ज्यादा रेड पॉइंट लेने के मामले में अर्जुन देशवाल से आगे भी निकल गये।

आइये नज़र डालते हैं उन 4 खिलाड़ियों पर जिन्होंने पिछले हफ्ते PKL 10 में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट हासिल किये:

# आशु मलिक (दबंग दिल्ली) - 54 रेड पॉइंट

PKL 10 के दिल्ली लेग में घरेलू टीम के कप्तान और प्रमुख रेडर आशु मलिक ने 4 मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 सुपर 10 के साथ 54 रेड पॉइंट लिए, लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम सिर्फ एक मैच ही जीत सकी। बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ टीम की 45-38 की हार में 17 रेड पॉइंट लेने के बाद आशु ने तेलुगु टाइटंस के खिलाफ 44-33 की जीत में जबरदस्त तरीके से 20 रेड पॉइंट लिए।

पुनेरी पलटन के खिलाफ 30-30 से टाई हुए मुकाबले में 8 रेड पॉइंट लेने के बाद आशु ने जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ 27-22 की हार में 9 रेड पॉइंट लिए थे।

# अर्जुन देशवाल (जयपुर पिंक पैंथर्स) - 22 रेड पॉइंट

दिल्ली लेग में जयपुर पिंक पैंथर्स के प्रमुख रेडर अर्जुन देशवाल ने 2 मैचों में 2 सुपर 10 की मदद से 22 रेड पॉइंट लिए। पटना पाइरेट्स के खिलाफ अर्जुन ने 12 रेड पॉइंट लिए, लेकिन टीम को 36 -33 की हार से नहीं बचा सके। हालाँकि दबंग दिल्ली के खिलाफ 10 रेड पॉइंट लेकर अर्जुन ने टीम को 27-22 से जीत दिलाई थी।

# असलम इनामदार (पुनेरी पलटन) - 19 रेड पॉइंट

दिल्ली लेग में पुनरी पलटन के कप्तान असलम इनामदार ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और 2 मैचों में एक सुपर 10 की मदद से 19 रेड पॉइंट लिए। दबंग दिल्ली के खिलाफ 30-30 से टाई हुए मैच में 10 रेड पॉइंट लेने के बाद असलम ने बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ टीम की 40-31 की जीत में 9 रेड पॉइंट लेने के अलावा 2 टैकल पॉइंट भी लिए थे।

# सुशील (बेंगलुरु बुल्स) - 19 रेड पॉइंट

दिल्ली लेग में बेंगलुरु बुल्स के युवा रेडर सुशील ने भी काफी प्रभावित किया और 2 मैचों में एक सुपर 10 के साथ उन्होंने भी 19 रेड पॉइंट लिए। यू मुंबा के खिलाफ टीम की 42-37 की जीत में 10 रेड पॉइंट लेने के बाद सुशील ने पुनेरी पलटन के खिलाफ टीम की 40-31 की हार में 9 रेड पॉइंट लिया था।

Quick Links