Pro Kabaddi League: PKL 10 से बाहर हो चुकी टीमों की बेस्ट 7 

PKL 10 - Pawan Sehrawat (Photo - PKL)
PKL 10 - Pawan Sehrawat (Photo - PKL)

PKL 10 (Pro Kabaddi League) का लीग स्टेज खत्म हो चुका है और 12 में से 6 टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इन टीमों में जयपुर पिंक पैंथर्स और पुनेरी पलटन ने सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया, वहीं दबंग दिल्ली, गुजरात जायंट्स, हरियाणा स्टीलर्स और पटना पाइरेट्स एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी।

जो टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई उसमें बंगाल वॉरियर्स, तमिल थलाइवाज, बेंगलुरु बुल्स, यू मुंबा, यूपी योद्धाज और तेलुगु टाइटंस की टीम शामिल है। इन टीमों के कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा, लेकिन इसके बावजूद वह अपनी टीम को टॉप 6 में नहीं पहुंचा सके।

आइये नज़र डालते हैं PKL 10 से बाहर हो चुकी टीमों की बेस्ट प्लेइंग 7 पर:

# मनिंदर सिंह (रेडर - बंगाल वॉरियर्स)

बंगाल वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह ने PKL 10 में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन अपनी टीम को टॉप 6 में नहीं पहुंचा सके और वह 22 मैचों में 9 जीत और 55 अंकों के साथ सातवें स्थान पर रहे। मनिंदर ने 21 मैचों में 9 सुपर 10 की मदद से 197 रेड पॉइंट लिए और अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा पॉइंट लेने वाले खिलाड़ी रहे।

# पवन सेहरावत (रेडर - तेलुगु टाइटंस)

तेलुगु टाइटंस के कप्तान पवन सेहरावत ने PKL 10 में काफी बढ़िया प्रदर्शन किया, लेकिन उनकी टीम का प्रदर्शन काफी ज्यादा निराशाजनक रहा और वह 22 मैचों में सिर्फ 2 जीत और 21 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर रहे। पवन ने 21 मैचों में 13 सुपर 10 की मदद से 202 रेड पॉइंट लिए और अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा पॉइंट लेने वाले खिलाड़ी रहे।

# नरेंदर (रेडर - तमिल थलाइवाज)

तमिल थलाइवाज के प्रमुख रेडर नरेंदर ने PKL 10 में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया, लेकिन अपनी टीम को टॉप 6 में नहीं पहुंचा सके और तमिल थलाइवाज 22 मैचों में 9 जीत और 52 अंकों के साथ नौवें स्थान पर रही। नरेंदर ने 21 मैचों में 11 सुपर 10 की मदद से 186 रेड पॉइंट लिए और सीजन के टॉप 5 रेडर में शामिल हैं।

# सागर (राईट कॉर्नर - तमिल थलाइवाज)

PKL 10 में तमिल थलाइवाज के कप्तान और राईट कॉर्नर सागर ने डिफेन्स में काफी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन अपनी टीम को टॉप 6 में नहीं पहुंचा सके। सागर ने 18 मैचों में ही हिस्सा लिया और उन्होंने 66 टैकल पॉइंट हासिल किये, जिसमें उनके नाम 6 हाई 5 भी रहे।

# साहिल गुलिया (लेफ्ट कॉर्नर - तमिल थलाइवाज)

PKL 10 में तमिल थलाइवाज के ही एक और प्रमुख डिफेंडर एवं लेफ्ट कॉर्नर साहिल गुलिया ने भी शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन उनके प्रदर्शन के बावजूद टीम आठवें स्थान पर ही रही। साहिल ने 22 मैचों में 6 हाई 5 की मदद से 69 टैकल पॉइंट लिए।

# सुरजीत सिंह (राईट कवर - बेंगलुरु बुल्स)

बेंगलुरु बुल्स के दिग्गज खिलाड़ी और उनके राईट कवर सुरजीत सिंह ने PKL 10 में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन उनकी टीम 22 मैचों में 8 जीत और 53 अंकों के साथ आठवें स्थान पर रही। सुरजीत ने 21 मैचों में 5 हाई 5 के साथ 56 टैकल पॉइंट हासिल किये।

# महेंदर (लेफ्ट कवर - यू मुंबा)

यू मुंबा के प्रमुख डिफेंडर और लेफ्ट कवर महेंदर सिंह ने हालाँकि PKL 10 में कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया लेकिन उनके खेलने की पोजीशन के कारण उन्हें इस बेस्ट 7 में जगह मिली है। महेंदर ने 16 मैचों में सिर्फ 2 हाई 5 के साथ 31 टैकल पॉइंट लिए और उनकी टीम यू मुंबा 22 मैचों में सिर्फ 6 जीत और 45 अंकों के साथ 10वें स्थान पर रही।

Quick Links