PKL 10 (Pro Kabaddi League) के 92वें मैच में दबंग दिल्ली ने यूपी योद्धाज को 36-27 से हराया और 16 मैचों में अपनी 10वीं जीत दर्ज की। दूसरी तरफ यूपी योद्धाज की यह 16 मैचों में 12वीं हार है और उनके टॉप 6 में पहुंचने की संभावना नहीं के बराबर है। PKL 10 के इस मैच में यूपी योद्धाज के कप्तान परदीप नरवाल का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा और उन्होंने सिर्फ 2 रेड पॉइंट लिए।
दबंग दिल्ली के कप्तान आशु मलिक ने एक बार फिर से अपना सुपर 10 पूरा किया और उन्होंने 11 रेड पॉइंट लिए। डिफेन्स में दबंग दिल्ली के राईट कॉर्नर योगेश ने हाई 5 पूरा किया और 5 टैकल पॉइंट लिए। यूपी योद्धाज के प्रमुख डिफेंडर और लेफ्ट कॉर्नर सुमित ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 टैकल पॉइंट लिए, लेकिन टीम को एकतरफा हार से नहीं बचा सके। रेडिंग में गगन गौड़ा ने मैच में सबसे ज्यादा 12 रेड पॉइंट लिए, लेकिन वह भी बेकार रहा।
PKL 10 में यूपी योद्धाज का निराशाजनक प्रदर्शन जारी
दबंग दिल्ली ने मैच की शुरुआत से ही अपनी पकड़ बना ली थी और हाफ टाइम के समय स्कोर उनके पक्ष में 20-13 था। पहले हाफ के 11वें मिनट में ही दबंग दिल्ली ने यूपी योद्धाज को ऑल आउट कर दिया था। हाफ टाइम के बाद भी दबंग दिल्ली ने मैच में अपनी पकड़ बनाये रखी और 35वें मिनट में यूपी योद्धाज की टीम फिर से ऑल आउट हो गई।
दबंग दिल्ली के कप्तान आशु मलिक ने लगातार नौवें मैच में अपना सुपर 10 पूरा किया और टीम की जीत में उनका योगदान सबसे अहम रहा। डिफेन्स में योगेश के अलावा विशाल भारद्वाज और विक्रांत ने 3-3 टैकल पॉइंट लिए। यूपी योद्धाज की तरफ से गगन गौड़ा ने धमाकेदार प्रदर्शन किया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। डिफेन्स में सुमित के अलावा यूपी की तरफ से किसी ने भी प्रभावित नहीं किया।