PKL 10 (Pro Kabaddi League) के 95वें मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने बंगाल वॉरियर्स को 41-36 से हराकर नौवीं जीत दर्ज की और अपने प्लेऑफ की उम्मीदों को और मजबूत कर दिया। दूसरी तरफ बंगाल वॉरियर्स की यह पिछले 3 मैचों में लगातार तीसरी हार है और इस अनचाहे हैट्रिक की वजह से उनके प्लेऑफ की उम्मीदों को जबरदस्त झटका लगा है।
हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से सिद्धार्थ देसाई (11 रेड पॉइंट) और शिवम पटारे (11 रेड पॉइंट) ने सुपर 10 लगाया और टीम की जीत में सबसे अहम योगदान दिया। डिफेन्स में हरियाणा के मोहित नंदल ने सबसे ज्यादा 4 टैकल पॉइंट लिए। बंगाल वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह ने 13 रेड पॉइंट लिए, लेकिन उनका बेहतरीन सुपर 10 बेकार गया। बंगाल वॉरियर्स का डिफेन्स आज बुरी तरह फ्लॉप रहा।
PKL 10 मैच में बढ़त के बावजूद बंगाल वॉरियर्स ने मौका गंवाया
पहले हाफ में मुकाबला काफी नजदीकी रहा और हाफ टाइम के समय बंगाल वॉरियर्स की टीम मैच में 18-16 से आगे थी। पहले 10 मिनट के बाद हरियाणा की टीम मैच में 1 पॉइंट आगे थी, लेकिन ब्रेक के बाद बंगाल वॉरियर्स ने बढ़िया वापसी की और इसी वजह से पहला हाफ खत्म होने से पहले उन्होंने मामूली बढ़त भी हासिल कर ली थी।
हालाँकि दूसरे हाफ में मुकाबला पूरी तरह से हरियाणा स्टीलर्स के पक्ष में चला गया और इसका सबसे प्रमुख कारण रहा बंगाल वॉरियर्स का दो बार ऑल आउट (24वें और 33वें मिनट) होना। हालाँकि अंत में बंगाल वॉरियर्स ने कुछ अंक लेकर मैच से 1 पॉइंट हासिल किया।
हरियाणा स्टीलर्स की जीत में सबसे ज्यादा 12 पॉइंट शिवम पटारे ने लिए, जिसमें 1 टैकल पॉइंट भी शामिल था। सिद्धार्थ देसाई के बेहतरीन प्रदर्शन के अलावा विनय ने भी रेडिंग में 6 पॉइंट लिए। हालाँकि डिफेन्स में हरियाणा की तरफ से मोहित के अलावा सभी फ्लॉप रहे। बंगाल वॉरियर्स की तरफ से मनिंदर के अलावा नितिन कुमार ने 9 और श्रीकांत जाधव ने 7 रेड पॉइंट लिए, लेकिन फ्लॉप डिफेन्स के कारण टीम को जीत नहीं दिला सके।