Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 10वें सीजन (PKL 10) के 85वें मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने तेलुगु टाइटंस को 37-30 से हराया और यह उनकी इस सीजन की 8वीं जीत है। वो पॉइंट्स टेबल में 44 अंकों के साथ 5वें स्थान पर बने हुए हैं और टाइटंस 16 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर हैं।
इस मैच में नेपाल के घनश्याम मगर ने हरियाणा स्टीलर्स के लिए खेलते हुए Pro Kabaddi League में डेब्यू किया और 4 रेड पॉइंट्स भी हासिल किए। हरियाणा स्टीलर्स के लिए रेडिंग में विनय और शिवम ने सबसे ज्यादा 6-6 रेड पॉइंट्स लिए। डिफेंस में राहुल सेतपाल (8) और कप्तान मोहित (6) ने हाई 5 लगाया। तेलुगु टाइटंस के लिए संजीवी और प्रफुल ने 6-6 रेड पॉइंट्स लिए और डिफेंस में अजीत पवार ने 3 टैकल पॉइंट्स लिए।
Pro Kabaddi League के 85वें मैच में हुई सुपर टैकल की बारिश
पहले हाफ के बाद हरियाणा स्टीलर्स ने 24-12 से बढ़त बनाई। तेलुगु टाइटंस ने मुकाबले की धमाकेदार शुरुआत की और पवन सेहरावत की रेडिंग के दम पर वो स्टीलर्स को ऑल-आउट करने के काफी करीब आ गए। हालांकि, हरियाणा ने सुपर टैकल की बारिश करते हुए मैच का रुख ही बदल दिया। राहुल सेतपाल ने तीन और कप्तान मोहित ने एक सुपर टैकल करते हुए स्टीलर्स को लीड दिलाई। इसी वजह से वो टाइटंस को ऑल-आउट करने की स्थिति में आ गए और पहला हाफ समाप्त होने से पहले उन्होंने ऐसा करने में कामयाबी पाई। पवन का नहीं चल पाना टाइटंस के खिलाफ गया।
दूसरे हाफ में पवन को बाहर होना पड़ा और यह तेलुगु के लिए बड़ा झटका था। उन्होंने मैच में वापसी का प्रयास किया और दबाव हरियाणा स्टीलर्स के ऊपर डालने का प्रयास किया। हरियाणा ने डिफेंस के दम पर खुद को काफी हद बचाया भी, लेकिन आखिरकार टाइटंस ने उन्हें लोना देने में कामयाबी पाई। हालांकि, तबतक काफी देर हो चुकी थी और अंत में स्टीलर्स ने शानदार तरीके से अपनी बढ़त को बरकरार रखा।
हरियाणा स्टीलर्स ने जीत दर्ज करते हुए 5 महत्वपूर्ण अंक हासिल किए और प्ले-ऑफ की तरफ एक कदम बढ़ाया। दूसरी तरफ तेलुगु टाइटंस को Pro Kabaddi League के इस मैच से सिर्फ एक अंक ही मिला। हरियाणा ने मैच में 5 सुपर टैकल किए और यह ही उनकी जीत का कारण रहा। अब स्टीलर्स का अगला मुकाबला 24 जनवरी को दबंग दिल्ली केसी के खिलाफ होने वाला है और टाइटंस का अगला मैच 24 जनवरी को ही तमिल थलाइवाज के खिलाफ होगा। यह दोनों मैच हैदराबाद लेग के आखिरी दिन होंगे।