PKL 10 (Pro Kabaddi League) के 97वें मैच में पुनेरी पलटन ने तेलुगु टाइटंस को 60-29 से बुरी तरह हराया और 16 मैचों में 12वीं जीत के साथ फिर से अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गये हैं। दूसरी तरफ तेलुगु टाइटंस की यह 17 मैचों में 15वीं हार है और मौजूदा सीजन में उनका शर्मनाक प्रदर्शन जारी है।
PKL 10 के आज के मैच में पुनेरी पलटन के रेडर आकाश शिंदे ने चौंकाया और सबसे ज्यादा 11 रेड पॉइंट लिए। डिफेन्स में पुनेरी पलटन की तरफ से मोहम्मदरज़ा शाद्लू और अबिनेश नदराजन ने हाई 5 लगाया और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। तेलुगु टाइटंस की तरफ से कप्तान पवन सेहरावत आज बुरी तरह फ्लॉप रहे और सिर्फ 4 रेड पॉइंट ले सके।
PKL 10 में तेलुगु टाइटंस के खिलाफ विपक्षी टीम का धमाकेदार प्रदर्शन जारी
पहले हाफ की शुरुआत से ही पुनेरी पलटन ने मैच में पकड़ बना लिया था और छठे मिनट में ही तेलुगु टाइटंस की टीम ऑल आउट हो गई। इसके बाद 14वें मिनट में फिर से तेलुगु टाइटंस की टीम ऑल आउट हुई और हाफ टाइम के समय पुनेरी पलटन ने मैच में 29-6 की चौंकाने वाली बढ़त हासिल कर ली थी।
दूसरे हाफ में भी पुनेरी पलटन ने मैच में अपना दबदबा कायम रखा और शुरुआत में ही तेलुगु टाइटंस मैच में तीसरी बार ऑल आउट हो गई। दूसरे हाफ के ब्रेक से पहले 29वें मिनट में फिर से तेलुगु टाइटंस की टीम ऑल आउट हुई और उसके बाद मैच खत्म होने से पहले 39वें मिनट में पांचवीं बार ऑल आउट होकर उन्होंने 31 पॉइंट के अंतर से मुकाबला गंवाया।
पुनेरी पलटन की तरफ से आकाश शिंदे ने सुपर 10 लगाया, वहीं हाई 5 लगाने वाले मोहम्मदरज़ा शाद्लू और अबिनेश नदराजन ने 5-5 टैकल पॉइंट लिए। उनके अलावा मोहित गोयत ने 8 रेड पॉइंट और गौरव खत्री ने 4 टैकल पॉइंट लिए। तेलुगु टाइटंस की तरफ से पवन फ्लॉप रहे और उनकी तरफ से सबसे ज्यादा 8 रेड पॉइंट एस संजीवी ने लिए। डिफेन्स में भी तेलुगु टाइटंस की तरफ से किसी ने 2 से ज्यादा टैकल पॉइंट नहीं लिए जो उनकी एकतरफा हार का सबसे प्रमुख कारण रहा।