PKL 2022 का 43वां मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स और पुनेरी पलटन के बीच 26-26 से टाई रहा। दोनों टीमों को मैच से एक-एक अंक मिला। मैच में ज्यादातर समय बढ़त बनाने वाली पुणे की टीम को उनके डिफेंडर्स ने काफी निराश किया। पुणे की टीम 27 अंकों के साथ दूसरे और हरियाणा स्टीलर्स 21 अंकों के साथ छठे स्थान पर आ गए हैं। यह इस सीजन का चौथा टाई मुकाबला भी रहा।
PKL 2022 का 43वां मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक रहा
पहले हाफ के बाद पुनेरी पलटन ने हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ 13-10 की बढ़त बनाई। हरियाणा स्टीलर्स के लिए मंजीत और मीतू महेंदर ने मैच के पहले दो रेड पॉइंट्स हासिल किए। पुनेरी पलटन के लिए मोहित गोयत ने डू और डाई रेड में सुपर रेड लगाते हुए स्टीलर्स के तीन डिफेंडर्स (जयदीप दहिया, मंजीत और नितिन रावल) को आउट किया। मुकाबला काफी धीमी रफ्तार में चला और डू-डाई रेड पर ही यह मुकाबला चला, जिसमें कामयाबी रेडर्स को ही मिल रही थी। मैच के 16वें मिनट में मैच का पहला टैकल पॉइंट देखने को मिला, जिसे हरियाणा स्टीलर्स के लिए जयदीप दहिया ने लिया। पुनेरी पलटन के ऊपर ऑल-आउट का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन मीतू सेल्फ-आउट हो गए और पुणे को सुपर टैकल के दो अंक मिले। फज़ल अत्राचली ने मंजीत को टैकल करते हुए पुणे के लिए डिफेंस में पहले अंक हासिल किए।
दूसरे हाफ की शुरुआत पुनेरी पलटन ने काफी अच्छे तरीके से की और वो काफी जल्दी हरियाणा स्टीलर्स को ऑल-आउट करने के करीब आ गए। मैच के 24वें मिनट में उन्होंने स्टीलर्स को लोना देते हुए अपनी लीड को 8 पॉइंट्स का किया। हरियाणा स्टीलर्स ने पुणे की खराब डिफेंस का फायदा उठाया और रेडिंग में पॉइंट्स लाते हुए दोनों टीमों के बीच के अंतर को कम किया। हरियाणा के पास पुनेरी पलटन को ऑल-आउट करने का सुनहरा मौका था, लेकिन मोहित गोयत ने अपना सुपर 10 पूरा करते हुए अपनी टीम को एक बार बचाया। मंजीत ने 35वें मिनट में पलटन के दोनों डिफेंडर्स को आउट करते हुए उन्हें पहली बार लोना दिया। अंत में यह मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक हो गया और 39वें मिनट में स्कोर आखिरकार बराबरी पर भी आया। मुकाबले की आखिरी रेड हरियाणा स्टीलर्स के लिए डू और डाई थी। इसमें मीतू को फज़ल अत्राचली ने आउट किया, लेकिन संकेत सावंत सेल्फ-आउट हुए।। इसी वजह से मुकाबला टाई हो गया। संकेत सावंत की गलती उनकी टीम को काफी ज्यादा भारी पड़ी।
इस मैच में पुनेरी पलटन के लिए रेडिंग में मोहित गोयत ने सबसे ज्यादा 11 रेड पॉइंट्स और डिफेंस में सोमबीर और फज़ल अत्राचली ने 2-2 टैकल पॉइंट्स लिए। हरियाणा स्टीलर्स के लिए मीतू और मंजीत ने 8-8 रेडिंग पॉइंट्स लिए।