PKL 2022: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 9वें सीजन (PKL 2022) के चौथे हफ्ते की शुरुआत 28 अक्टूबर से होने वाली है। इस हफ्ते कुल मिलाकर 14 मुकाबले खेले जाएंगे। 28 और 29 अक्टूबर को ट्रिपल पंगा (तीन-तीन मैच) देखने को मिलेगा। 30 अक्टूबर, 31 अक्टूबर, 1 नवंबर और 2 नवंबर को दो-दो मुकाबले खेले जाने वाले हैं। यह सभी मैच पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले जाएंगे।
PKL 2022 में इस हफ्ते तमिल थलाइवाज, बेंगलुरु बुल्स, दबंग दिल्ली केसी और तेलुगु टाइटंस तीन-तीन मैच खेलने वाली हैं। इसके अलावा जयपुर पिंक पैंथर्स, हरियाणा स्टीलर्स, पुनेरी पलटन, यूपी योद्धाज, पटना पाइरेट्स, यू मुंबा, बंगाल वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स की टीमें एक-एक मैच खेलने वाली हैं।
अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर काबिज तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवाज के लिए यह हफ्ता काफी ज्यादा अहम होने वाला है। उनके ऊपर अंक तालिका में अपनी स्थिति को सुधारने पर होगी। इसके अलावा कुछ टीमें अपनी विनिंग स्ट्रीक को बरकरार रखने की कोशिश करेंगी।
इस आर्टिकल में हम PKL 2022 के इस हफ्ते होने वाले सभी मैचों के लिस्ट पर नजर डालने वाले हैं:
28 अक्टूबर 2022
42वां मैच - तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स
43वां मैच - हरियाणा स्टीलर्स vs पुनेरी पलटन
44वां मैच - पटना पाइरेट्स vs यूपी योद्धाज
29 अक्टूबर 2022
45वां मैच - बेंगलुरु बुल्स vs दबंग दिल्ली
46वां मैच - तेलुगु टाइटंस vs गुजरात जायंट्स
47वां मैच - बंगाल वॉरियर्स vs यू मुंबा
30 अक्टूबर 2022
48वां मैच - जयपुर पिंक पैंथर्स vs बेंगलुरु बुल्स
49वां मैच - तमिल थलाइवाज vs दबंग दिल्ली
31 अक्टूबर 2022
50वां मैच - गुजरात जायंट्स vs पटना पाइरेट्स
51वां मैच - यूपी योद्धाज vs तेलुगु टाइटंस
1 नवंबर 2022
52वां मैच - पुनेरी पलटन vs दबंग दिल्ली
53- हरियाणा स्टीलर्स vs बेंगलुरु बुल्स
2 नवंबर 2022
54- यू मुंबा vs तेलुगु टाइटंस
55- बंगाल वॉरियर्स vs तमिल थलाइवाज