Pro Kabaddi League: PKL 2022 में इस हफ्ते होने वाले सभी मैचों की लिस्ट 

PKL 2022
PKL 2022 में इस हफ्ते कौन से मैच होने वाले हैं? (Photo: Pro Kabaddi League)

PKL 2022: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 9वें सीजन (PKL 2022) के चौथे हफ्ते की शुरुआत 28 अक्टूबर से होने वाली है। इस हफ्ते कुल मिलाकर 14 मुकाबले खेले जाएंगे। 28 और 29 अक्टूबर को ट्रिपल पंगा (तीन-तीन मैच) देखने को मिलेगा। 30 अक्टूबर, 31 अक्टूबर, 1 नवंबर और 2 नवंबर को दो-दो मुकाबले खेले जाने वाले हैं। यह सभी मैच पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले जाएंगे।

Ad

PKL 2022 में इस हफ्ते तमिल थलाइवाज, बेंगलुरु बुल्स, दबंग दिल्ली केसी और तेलुगु टाइटंस तीन-तीन मैच खेलने वाली हैं। इसके अलावा जयपुर पिंक पैंथर्स, हरियाणा स्टीलर्स, पुनेरी पलटन, यूपी योद्धाज, पटना पाइरेट्स, यू मुंबा, बंगाल वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स की टीमें एक-एक मैच खेलने वाली हैं।

अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर काबिज तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवाज के लिए यह हफ्ता काफी ज्यादा अहम होने वाला है। उनके ऊपर अंक तालिका में अपनी स्थिति को सुधारने पर होगी। इसके अलावा कुछ टीमें अपनी विनिंग स्ट्रीक को बरकरार रखने की कोशिश करेंगी।

इस आर्टिकल में हम PKL 2022 के इस हफ्ते होने वाले सभी मैचों के लिस्ट पर नजर डालने वाले हैं:

28 अक्टूबर 2022

42वां मैच - तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स

43वां मैच - हरियाणा स्टीलर्स vs पुनेरी पलटन

44वां मैच - पटना पाइरेट्स vs यूपी योद्धाज

29 अक्टूबर 2022

45वां मैच - बेंगलुरु बुल्स vs दबंग दिल्ली

46वां मैच - तेलुगु टाइटंस vs गुजरात जायंट्स

47वां मैच - बंगाल वॉरियर्स vs यू मुंबा

30 अक्टूबर 2022

48वां मैच - जयपुर पिंक पैंथर्स vs बेंगलुरु बुल्स

49वां मैच - तमिल थलाइवाज vs दबंग दिल्ली

31 अक्टूबर 2022

50वां मैच - गुजरात जायंट्स vs पटना पाइरेट्स

51वां मैच - यूपी योद्धाज vs तेलुगु टाइटंस

1 नवंबर 2022

52वां मैच - पुनेरी पलटन vs दबंग दिल्ली

53- हरियाणा स्टीलर्स vs बेंगलुरु बुल्स

2 नवंबर 2022

54- यू मुंबा vs तेलुगु टाइटंस

55- बंगाल वॉरियर्स vs तमिल थलाइवाज

Quick Links

Edited by Narender
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications