3 टीमें जो सबसे कम बार Pro Kabaddi League के प्लेऑफ या सेमीफाइनल में पहुंची हैं

3 टीमें जो सबसे कम बार PKL के प्लेऑफ या सेमीफाइनल में पहुंची हैं (Photo - PKL)
3 टीमें जो सबसे कम बार PKL के प्लेऑफ या सेमीफाइनल में पहुंची हैं (Photo - PKL)

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League, PKL ) के अभी तक के सभी सीजन की बात करें तो पांच टीमों ने 5 या उससे ज्यादा बार प्लेऑफ/सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इसके अलावा एक टीम ने चार और तीन टीमों ने तीन-तीन बार प्लेऑफ/सेमीफाइनल में जगह बनाई।

प्रो कबड्डी लीग की 12 में से सभी 12 टीम ने कम से कम एक बार सेमीफाइनल/प्लेऑफ में जगह बनाई। तमिल थलाइवाज की टीम PKL 2022 में पहली बार प्लेऑफ में पहुंची है।

आइये नज़र डालते हैं किस टीम ने PKL में सबसे कम बार प्लेऑफ/सेमीफाइनल में प्रवेश किया है:

# हरियाणा स्टीलर्स (2)

हरियाणा स्टीलर्स (Photo - PKL)
हरियाणा स्टीलर्स (Photo - PKL)

प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सीजन में डेब्यू करने वाली हरियाणा स्टीलर्स अभी तक दो बार प्लेऑफ में पहुंची है। हरियाणा स्टीलर्स ने पांचवें और सातवें सीजन के प्लेऑफ में प्रवेश किया था लेकिन एलिमिनेटर में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। छठे सीजन में वह अपने जोन में आखिरी स्थान पर रहे, वहीं आठवें सीजन में 12 टीमों में सातवें स्थान पर रहे। PKL 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने की उनकी संभावनाएं ना के बराबर है।

# तेलुगु टाइटंस (2)

तेलुगु टाइटंस (Photo - PKL)
तेलुगु टाइटंस (Photo - PKL)

प्रो कबड्डी लीग के आठवें और नौवें सीजन में आखिरी स्थान पर रहने वाली तेलुगु टाइटंस ने भी सिर्फ दो बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। 2015 में खेले गए दूसरे सीजन में तेलुगु टाइटंस तीसरे और 2016 में खेले गए चौथे सीजन में तेलुगु टाइटंस चौथे स्थान पर रही थी। उसके अलावा PKL में उनका प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा है।

# तमिल थलाइवाज (1)

तमिल थलाइवाज (Photo - PKL)
तमिल थलाइवाज (Photo - PKL)

प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सीजन में डेब्यू करने वाली तमिल थलाइवाज अभी तक सिर्फ एक बार प्लेऑफ में पहुंची है। पांचवें और छठे सीजन में तमिल थलाइवाज अपने जोन में आखिरी स्थान पर रही थी, वहीं सीजन 7 में वह 12 टीमों में आखिरी स्थान पर रहे। PKL 8 में तमिल थलाइवाज 11वें स्थान पर रही थी, लेकिन PKL 2022 में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करते हुए पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाई।

Quick Links

Edited by Prashant
Be the first one to comment