Pro Kabaddi League के आठवें सीजन की नीलामी के तीसरे दिन खरीदे गए सभी खिलाड़ियों की लिस्ट 

Pro Kabaddi League, PKL के आठवें सीजन का ऑक्शन हुआ खत्म
Pro Kabaddi League, PKL के आठवें सीजन का ऑक्शन हुआ खत्म

प्रो कबड्डी लीग, पीकेएल (Pro Kabaddi League, PKL) के सीजन 8 के ऑक्शन अब खत्म हो गए हैं। नीलामी के तीसरे और आखिरी दिन बी, सी और डी कैटेगरी के खिलाड़ियों के लिए बोली लगी। इसमें भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी अजय ठाकुर (Ajay Thakur) का नाम भी शामिल रहा, जो इस सीजन नई टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

इसके अलावा तीसरे दिन ऑक्शन में सबसे महंगे खरीदे जाने वाले खिलाड़ी अर्जुन देशवाल रहे, जिन्हें जयपुर पिंक पैंथर्स ने 96 लाख रुपये में खरीदा। दबंग दिल्ली ने अपने कप्तान जोगिंदर नरवाल को फिर से टीम में शामिल किया।

Pro Kabaddi League, PKL के आठवें सीजन की नीलामी के तीसरे दिन खरीदे गए सभी खिलाड़ियों पर नजर:

-) धर्मराज चेरलाथन - 20 लाख रुपये में जयपुर पिंक पैंथर्स ने खरीदा।

-) जोगिंदर नरवाल - 20 लाख रुपये में दबंग दिल्ली ने खरीदा।

-) सुनील - 31.50 लाख रुपये में पटना पाइरेट्स ने खरीदा।

-) जीवा कुमार - 44 लाख रुपये में दबंग दिल्ली ने खरीदा।

-) रवि कुमार - 27.50 लाख रुपये में हरियाणा स्टीलर्स ने खरीदा।

-) सुरेंदर नाडा - 20 लाख रुपये में हरियाणा स्टीलर्स ने खरीदा।

-) नितिन तोमर - 61 लाख रुपये में पुनेरी पलटन ने खरीदा।

-) मोरे जीबी - 25 लाख रुपये में बेंगलुरु बुल्स ने खरीदा।

-) दीपक नरवाल - 26.50 लाख रुपये में बेंगलुरु बुल्स ने खरीदा।

-) अजीत कुमार - 25 लाख रुपये में यू मुंबा ने खरीदा।

-) सुकेश हेगड़े - 30 लाख रुपये में बंगाल वॉरियर्स ने खरीदा।

-) नवीन - 22 लाख रुपये में जयपुर पिंक पैंथर्स ने खरीदा।

-) सोनू - 20 लाख रुपये में गुजरात जायंट्स ने खरीदा।

-) अर्जुन देशवाल - 96 लाख रुपये में जयपुर पिंक पैंथर्स ने खरीदा।

-) सुमित सिंह - 20 लाख रुपये में बंगाल वॉरियर्स ने खरीदा।

-) अजय ठाकुर - 46 लाख रुपये में दबंग दिल्ली ने खरीदा।

-) मनोज गौड़ा - 10 लाख रुपये में बंगाल वॉरियर्स ने खरीदा।

-) सजिन चंद्रशेखर - 10 लाख रुपये में पटना पाइरेट्स ने खरीदा।

-) राजेश नरवाल - 10 लाख रुपये में हरियाणा स्टीलर्स ने खरीदा।

-) ब्रिजेंद्र सिंह चौधरी - 55 लाख रुपये में हरियाणा स्टीलर्स ने खरीदा।

-) सौरभ पाटिल - 15 लाख रुपये में तमिल थलाइवाज ने खरीदा।

-) अजय घनघास - 10 लाख रुपये में हरियाणा स्टीलर्स ने खरीदा।

-) गुरदीप - 10 लाख रुपये में यूपी योद्धा ने खरीदा।

-) ई सुभाष - 10 लाख रुपये में पुनेरी पलटन ने खरीदा।

-) पंकज - 10 लाख रुपये में यू मुंबा ने खरीदा।

-) सोम्बीर - 34.5 लाख रुपये में पुनेरी पलटन ने खरीदा।

-) विजिन थंगाडुरई - 10 लाख रुपये में बंगाल वॉरियर्स ने खरीदा।

-) अमित - 20 लाख रुपये में जयपुर पिंक पैंथर्स

-) रिंकु - 32 लाख रुपये में यू मुंबा ने खरीदा।

-) परवीन - 10 लाख रुपये में बंगाल वॉरियर्स ने खरीदा।

-) सौरव गुलिया - 10 लाख रुपये में पटना पाइरेट्स ने खरीदा।

-) रोहित बन्ने - 10 लाख रुपये में बंगाल वॉरियर्स ने खरीदा।

-) संदीप - 59.50 लाख रुपये में तेलुगु टाइटंस ने खरीदा।

-) गौरव कुमार - 10 लाख रुपये में यूपी योद्धा ने खरीदा।

-) राजेश गुर्जर - 10 लाख रुपये में हरियाणा स्टीलर्स ने खरीदा।

-) सुनील सिद्धगावली - 10 लाख रुपये में यू मुंबा ने खरीदा।

-) संदीप - 10 लाख रुपये में पटना पाइरेट्स ने खरीदा।

-) मयूर कदम - 15 लाख रुपये में बेंगलुरु बुल्स ने खरीदा।

-) ऋतुराज कोरावी - 19.50 लाख रुपये में तेलुगु टाइटंस ने खरीदा।

-) दर्शन जे - 10 लाख रुपये में बंगाल वॉरियर्स ने खरीदा।.

-) आदर्ष टी - 10 लाख रुपये में तेलुगु टाइटंस ने खरीदा।

-) अंकित - 10 लाख रुपये में बेंगलुरु बुल्स ने खरीदा।

-) शुभम शिंदे - 10 लाख रुपये में पटना पाइरेट्स ने खरीदा।

-) सचिन विट्टला - 17.50 लाख रुपये में बंगाल वॉरियर्स ने खरीदा।

-) कर्मवीर - 10 लाख रुपये में पटना पाइरेट्स ने खरीदा।

-) अजीत - 10 लाख रुपये में यू मुंबा ने खरीदा।

-) महेंद्र गणेश राजपूत - 10 लाख रुपये में गुजरात जायंट्स ने खरीदा।

-) आकाश पिकलमुंडे - 17 लाख रुपये में बंगाल वॉरियर्स ने खरीदा।

-) रतन के - 25 लाख रुपये में गुजरात जायंट्स ने खरीदा।

-) साहिल - 10 लाख रुपये में यूपी योद्धा ने खरीदा।

-) अशोक - 10 लाख रुपये में जयपुर पिंक पैंथर्स ने खरीदा।

-) भवानी राजपूत - 10 लाख रुपये में तमिल थलाइवाज ने खरीदा।

-) मनिंदर सिंह - 10 लाख रुपये में गुजरात जायंट्स ने खरीदा।

-) गुमन सिंह - 18.50 लाख रुपये में पटना पाइरेट्स ने खरीदा।

-) हर्षित यादव - 10 लाख रुपये में गुजरात जायंट्स ने खरीदा।

-) जशनदीप सिंह - 10 लाख रुपये में यू मुंबा ने खरीदा।

-) राहुल राणा - 10 लाख रुपये में यू मुंबा ने खरीदा।

-) विश्वास - 10 लाख रुपये में पुनेरी पलटन ने खरीदा।

-) अजिंक्य पवार - 19.50 लाख रुपये में तमिल थलाइवाज ने खरीदा।

-) गुलवीर सिंह - 10 लाख रुपये में यूपी योद्धा ने खरीदा।

-) रोहित - 6 लाख रुपये में बंगाल वॉरियर्स ने खरीदा।

-) अबिनेष नदाराजन - 6 लाख रुपये में पुनेरी पलटन ने खरीदा।

-) विकास - 6 लाख रुपये में दबंग दिल्ली ने खरीदा।

-) जी राजू - 6 लाख रुपये में तेलुगु टाइटंस ने खरीदा।

-) अंकित - 10 लाख रुपये में यूपी योद्धा ने खरीदा।

-) अमित चौहान - 6 लाख रुपये में तेलुगु टाइटंस ने खरीदा।

-) मनजीत छिल्लर - 20 लाख रुपये में दबंग दिल्ली ने खरीदा।

-) सी अरुण - 10 लाख रुपये में तेलुगु टाइटंस ने खरीदा।

-) साहिल - 10 लाख रुपये में तमिल थलाइवाज ने खरीदा।

-) अमित नागर - 10 लाख रुपये में जयपुर पिंक पैंथर्स ने खरीदा।

-) रिशांक देवाडिगा - 20 लाख रुपये में बंगाल वॉरियर्स ने खरीदा।

-) मोनू गोयत - 20 लाख रुपये में पटना पाइरेट्स ने खरीदा।

-) सौरव कुमार - 6 लाख रुपये में पुनेरी पलटन ने खरीदा।

-) अतुल एमएस - 20 लाख रुपये में तमिल थलाइवाज ने खरीदा।

-) विकास - 10 लाख रुपये में बेंगलुरु बुल्स ने खरीदा।

-) गिरीश मारूती एर्नाक - 20 लाख रुपये में गुजरात जायंट्स ने खरीदा।

-) शौल कुमार - 10 लाख रुपये में जयपुर पिंक पैंथर्स ने खरीदा।

-) आशीष कुमार सांगवान - 10 लाख रुपये में यू मुंबा ने खरीदा।

-) परदीप कुमार - 10 लाख रुपये में गुजरात जायंट्स ने खरीदा।

-) सागर कृष्णा - 10 लाख रुपये में तमिल थलाइवाज ने खरीदा।

-) आशीष नागर - 10 लाख रुपये में यूपी योद्धा ने खरीदा।

-) सुशांत सैल - 10 लाख रुपये में दबंग दिल्ली ने खरीदा।

-) अजय कुमार - 10 लाख रुपये में गुजरात जायंट्स ने खरीदा।

-) संतापनासेल्वम - 10 लाख रुपये में तमिल थलाइवाज ने खरीदा।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता