PKL 8 में अजय ठाकुर और मंजीत छिल्लर के रहने से मेरे ऊपर दबाव कम होगा - जोगिंदर नरवाल

PKL में दबंग दिल्ली की कप्तानी करने वाले हैं जोगिंदर नरवाल (Photo : Pro Kabaddi League)
PKL में दबंग दिल्ली की कप्तानी करने वाले हैं जोगिंदर नरवाल (Photo : Pro Kabaddi League)

प्रो कबड्डी लीग, पीकेएल (Pro Kabaddi League, PKL) के सातवें सीजन की रनरअप टीम दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) इस सीजन भी काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। एक बार फिर टीम की कप्तानी जोगिंदर नरवाल (Joginder Narwal) ही करने वाले हैं। उन्हें उम्मीद है कि टीम इस सीजन काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी।

जोगिंदर नरवाल के अलावा दिल्ली की टीम में नवीन गोयत, अजय ठाकुर, संदीप नरवाल, विजय, मंजीत छिल्लर और जीवा कुमार जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। अनुभवी खिलाड़ियों के आने से दिल्ली की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है और उनके कप्तान का भी कुछ ऐसा ही मानना है।

PKL शुरू होने में अभी समय है और दबंग दिल्ली अपना पहला मुकाबला 23 दिसंबर को पुनेरी पलटन के खिलाफ खेलने वाली है। दिल्ली की टीम बायो बबल में जा चुकी है और उन्होंने अपना क्वारंटीन भी पूरा कर लिया है। इस बीच दिल्ली के कप्तान जोगिंदर नरवाल ने PKL 8 की शुरुआत से पहले स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी के साथ खास बातचीत की।

उन्होंने टीम की तैयारी, नवीन गोयत और युवा खिलाड़ियों के बारे में भी बात की है। साथ ही में उन्होंने यह भी बताया कि कैसे अनुभवी खिलाड़ियों के आने से उनके ऊपर दबाव कम होगा।

#) PKL दो साल बाद वापसी कर रहा है और दबंग दिल्ली की आठवें सीजन के लिए कितनी तैयार है?

-) चंडीगढ़ में जो हमारा कैंप लगा था उसमें हमने डेढ़ महीने प्रैक्टिस की। कोच ने काफी अभ्यास कराया है और सभी खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हैं। PKL के सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और किसी को भी कोई इंजरी नहीं है।

#) PKL 7 में दबंग दिल्ली रनर अप रही थी, तो इस सीजन में उसी लय को बरकरार रखने का कितना दबाव टीम के ऊपर होगा?

-) हमारी टीम पहले से भी ज्यादा बेस्ट है। हमारी कमी जो पहले रह गई थी, वो कोच ने पूरी की हैं। हमने पूरा ध्यान दिया और हमारे ऊपर दबाव नहीं होने वाला है। टीम काफी अच्छी है हमारी और प्लेयर भी अच्छे हैं। हम सीजन में बहुत ही शानदार प्रदर्शन करेंगे।

#) कोविड के दौरान खुद को फिट रखना कितना मुश्किल था और किस-किस चुनौती का सामना करना पड़ा?

-) हम गांव में रहते हैं और हमारे यहां बड़े मकान हैं। मुझे पता था कि कबड्डी खेलनी है और इसी वजह से फिट रहना बहुत ही जरूरी है। हमने अपने घर पर अभ्यास किया। अभी भी जब हम क्वारंटीन थे, तो मैनेजमेंट ने ऑनलाइन हमें अभ्यास कराया है।

#) दबंग दिल्ली ने ऑक्शन में कई अनुभवी खिलाड़ियों को खरीदा, टीम को इससे कितनी मजबूती मिलेगी और आपके ऊपर कितना दबाव कम होगा?

-) मैं, मंजीत छिल्लर, संदीप नरवाल, जीवा और अजय ठाकुर साथ में पहले भी खेले हैं। हमारी टीम में अब सीनियर प्लेयर्स ज्यादा आ गए हैं। मंजीत छिल्लर और अजय ठाकुर ने पहले भी टीमों की कप्तानी की है। उनके रहने से मेरे ऊपर दबाव कम ही रहेगा।

#) नवीन कुमार ने दबंग दिल्ली के लिए काफी ज्यादा अच्छा किया है। इस सीजन भी उनसे काफी उम्मीद रहेगी?

-) नवीन कुमार काफी युवा हैं और पिछले सीजन में उन्होंने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। इस सीजन में भी हम दुआ करते हैं कि उन्हें कोई इंजरी नहीं हो। हमें पूरी उम्मीद है वो और भी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करते हुए कबड्डी का नाम बहुत ऊपर तक ले जाएंगे।

#) दबंग दिल्ली की स्टार्टिंग सेवन में सभी अनुभवी खिलाड़ी खेलते हुए देखने को मिलेंगे?

-) यह पूरी तरह से कोच और मैनेजर का फैसला है कि किस खिलाड़ी को खिलाना है। हमारे नए खिलाड़ी काफी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। सीनियर प्लेयर भी बहुत अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं और यह टीम का फैसला रहेगा कि किस खिलाड़ी को कहां पर खिलाना है। हमारी टीम में कोई भी खिलाड़ी खेल सकता है। सभी की परफॉर्मेंस काफी अच्छी है और जिसे भी मौका दिया जाएगा वो अच्छा ही करेगा।

#) दबंग दिल्ली का ऐसा कोई खिलाड़ी जो आपको लगता है कि PKL के इस सीजन में छाप छोड़ सकता है?

-) हमारी टीम में विनय, विकास, दीपक, नीरज, आशू मलिक जैसे नए खिलाड़ी शामिल हैं जोकि बहुत ही अच्छा कर रहे हैं और निश्चित ही यह इस सीजन में अपनी छाप छोड़ सकते हैं।

Quick Links