Pro Kabaddi League: PKL 8 में इस हफ्ते होने वाले सभी मैचों की लिस्ट (26 दिसंबर 2021-1 जनवरी 2022)

(Photo: Pro Kabaddi League, PKL)
(Photo: Pro Kabaddi League, PKL)

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 8वें सीजन की शुरुआत काफी जबरदस्त तरीके से हुई। PKL 8 के पहले चार दिन जबरदस्त ट्रिपल हेडर मुकाबले देखने को मिले। अब अगले हफ्ते की शुरुआत होने जा रही है और इस हफ्ते भी PKL में कई जबरदस्त मुकाबले होने वाले हैं और फैंस को भरपूर एक्शन देखने को मिलने वाला है।

इस हफ्ते में पिछले साल की फाइनलिस्ट दबंग दिल्ली और बंगाल वॉरियर्स का मैच होने वाला है। इसके अलावा जयपुर पिंक पैंथर्स और यू मुंबा का भी मैच होने वाला है। साथ ही में नवीन कुमार, पवन सेहरावत, सिद्धार्थ देसाई जैसे खिलाड़ियों के ऊपर भी सभी की नजर रहने वाली है।

इस हफ्ते में कुल मिलाकर 15 मुकाबले खेले जाने वाले हैं, जिसमें 26 से 31 दिसंबर तक हर रोज़ 2-2 मैच होंगे और 1 जनवरी 2022 को एक बार फिर फैंस को तीन मैच देखने को मिलेंगे। निश्चित ही उम्मीद की जा सकती है कि आने वाला हफ्ता इस हफ्ते से भी जबरदस्त साबित होगा और कई रोमांचक मैच देखने को मिलेंगे।

आइए नजर डालते हैं PKL 8 में इस हफ्ते कौन से मुकाबले होने वाले हैं?

26 दिसंबर, 2021

13वां मैच - गुजरात जायंट्स vs दबंग दिल्ली (शाम 7:30 बजे)

14वां मैच - बेंगलुरु बुल्स vs बंगाल वॉरियर्स (रात 8:30 बजे)

27 दिसंबर, 2021

15वां मैच - तमिल थलाइवाज vs यू मुंबा (शाम 7:30 बजे)

16वां मैच - यूपी योद्धा vs जयपुर पिंक पैंथर्स (रात 8:30 बजे)

28 दिसंबर, 2021

17वां मैच - पुनेरी पलटन vs पटना पाइरेट्स (शाम 7:30 बजे)

18वां मैच - तेलुगु टाइटंस vs हरियाणा स्टीलर्स (रात 8:30 बजे)

29 दिसंबर, 2021

19वां मैच - दबंग दिल्ली vs बंगाल वॉरियर्स (शाम 7:30 बजे)

20वां मैच - यूपी योद्धा vs गुजरात जायंट्स (रात 8:30 बजे)

30 दिसंबर, 2021

21वां मैच - जयपुर पिंक पैंथर्स vs यू मुंबा (शाम 7:30 बजे)

22वां मैच - हरियाणा स्टीलर्स vs बेंगलुरु बुल्स (रात 8:30 बजे)

31 दिसंबर, 2021

23वां मैच - तमिल थलाइवाज vs पुनेरी पलटन (शाम 7:30 बजे)

24वां मैच - पटना पाइरेट्स vs बंगाल वॉरियर्स (रात 8:30 बजे)

1 जनवरी, 2022

25वां मुकाबला - यू मुंबा vs यूपी योद्धा (शाम 7:30 बजे)

26वां मुकाबला - बेंगलुरु बुल्स vs तेलुगु टाइटंस (रात 8:30 बजे)

27वां मुकाबला - दबंग दिल्ली vs तमिल थलाइवाज (रात 9:30 बजे )

नोट - सभी मुकाबले बेंगलुरु के शेरटन ग्रांड वाइटफील्ड होटल और कंवेंशन सेंटर में खेले जा रहे हैं।

Quick Links

Edited by Narender
App download animated image Get the free App now