"Pro Kabaddi League में अनूप कुमार की कोचिंग में सीखने को काफी कुछ मिलेगा"

Pro Kabaddi League, PKL 8 में पुनेरी पलटन के लिए खेलने वाले हैं मोहित गोयत
Pro Kabaddi League, PKL 8 में पुनेरी पलटन के लिए खेलने वाले हैं मोहित गोयत

भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान अनूप कुमार (Anup Kumar) की अकादमी में कुछ महीनों पहले Kabaddi Adda ने K7 टूर्नामेंट कराया था। इस टूर्नामेंट के जरिए युवा खिलाड़ियों को काफी अनुभव मिला और इसमें अच्छा करने के बाद कई खिलाड़ियों को प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में भी अलग-अलग टीमों द्वारा खरीदा गया।

ऐसे ही एक खिलाड़ी मोहित गोयत भी हैं, जिन्हें इस साल PKL के सीजन 8 के लिए पुनेरी पलटन ने 8 लाख रुपये में खरीदा। आपको बता दें कि K7 कबड्डी टूर्नामेंट में मोहित गोयत का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा था और उन्होंने 13 मैचों में 179 पॉइंट स्कोर किए थे।

मोहित गोयत ने स्पोर्ट्सकीड़ा से खास बातचीत की और उन्होंने PKL सीजन 8 में अनूप कुमार की कोचिंग में खेलने को लेकर कहा,

"अनूप कुमार बहुत अच्छे खिलाड़ी रहे हैं और मैं PKL में उनकी कोचिंग में खेलने को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हूं। मुझे उनसे काफी कुछ सीखने को मिलने वाला है और हम काफी अच्छा भी कर सकते हैं।"

इसके अलावा मोहित गोयत ने Pro Kabaddi League से पहले K7 जैसे टूर्नामेंट को काफी महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से खेल रुका हुआ था और यह टूर्नामेंट काफी फायदेमंद साबित हुआ। उनके मुताबिक इस टूर्नामेंट से नए खिलाड़ियों को अच्छा मौका मिला है।आपको बता दें कि मोहित गोयत ने 14 साल की उम्र में कबड्डी खेलना शुरू किया। उन्होंने PKL की अपनी तैयारी और अपने रोल मॉडल के बारे में भी बताया,

"मैंने 14 साल की उम्र में खेलना शुरू किया और परिवार की तरफ से भी मुझे पूरा समर्थन मिला। मैंने जगबीर सिंह से कोचिंग ली और उन्होंने मुझे काफी कुछ सिखाया। इसी वजह से मैं यहां तक पहुंचा हूं। अब मैं PKL में भी खेलने वाला हूं। मेरे रोल मॉडल नवीन कुमार हैं, वो हमारे गांव के ही हैं और उन्हें देखते हुए ही मैंने खेलना शुरू किया है।"

PKL के 8वें सीजन की शुरुआत 22 दिसंबर से होने वाली है

Pro Kabaddi League के 8वें की सीजन की शुरुआत 22 दिसंबर से होने वाली है और इस बार टूर्नामेंट का आयोजन बैंगलोर में होने वाला है। हालांकि अभी तक पूरे सीजन का शेड्यूल सामने नहीं आया है, लेकिन बिना क्राउड के 8वां सीजन खेला जाने वाला है।

पुनेरी पलटन ने इस साल हुए PKL के ऑक्शन में काफी अच्छा काम किया और टीम में कई अहम खिलाड़ियों को शामिल भी किया। पुनेरी पलटन में राहुल चौधरी, नितिन तोमर, विशाल भारद्वाज, बलदेव सिंह जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं। मोहित गोयत जैसे युवा खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने को मिलने वाला है। मोहित गोयत की नजर इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने पर होगी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता