प्रो कबड्डी लीग, पीकेएल (Pro Kabaddi League, PKL) के आठवें सीजन की शुरुआत 22 दिसंबर से होगी। पूरे टूर्नामेंट का आयोजन बैंगलोर में होगा और साथ ही में फैंस को लेकर भी अहम फैसला लिया गया है। इस बार का टूर्नामेंट बिना फैंस के ही होगा और PKL इतिहास में यह पहला मौका होगा जब बिना फैंस के यह टूर्नामेंट होगा। ProKabaddi@ProKabaddi🚨 Mark Your Calendars 🚨#vivoProKabaddiIsBack 🔥10:00 AM · Oct 5, 20211239275🚨 Mark Your Calendars 🚨#vivoProKabaddiIsBack 🔥 https://t.co/c9CBzfzg1hमशाल स्पोर्ट्स के सीईओ और प्रो कबड्डी लीग, पीकेएल के कमिशनर अनुपम गोस्वामी ने कहा, "हमें खुशी है कि प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 का आयोजन कर्नाटक में होगा। इस राज्य में कबड्डी और पीकेएल के काफी फैंस हैं। बैंगलोर में सभी सेफ्टी प्रैक्टिस के साथ बड़े स्पोर्ट्स इवेंट का आयोजन किया जा सकता है। इस लीग को सरकार की रेगुलेशन और गाइडलाइन के तहत ही कराया जाएगा। इसमें स्पेशलिस्ट सेफ्टी एजेंसी बायो-सिक्योर बबल को क्रिएट करेंगे और भारत में पहली बार इंडोर कॉन्टेक्ट स्पोर्ट्स का आयोजन होने वाला है। आपको बता दें कि इससे पहले 29 से 31 अगस्त तक प्रो कबड्डी लीग, पीकेएल सीजन 8 का ऑक्शन हुआ था। एक तरफ परदीप नरवाल नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने। उन्हें यूपी योद्धा ने 1 करोड़ 65 लाख रुपये में खरीदा था। उनके अलावा सिद्धार्थ देसाई को भी 1 करोड़ 30 लाख रुपये में तेलुगु टाइटंस द्वारा खरीदा गया था।ProKabaddi@ProKabaddi#vivoProKabaddiIsBack2:41 AM · Oct 3, 20212073353#vivoProKabaddiIsBack https://t.co/2tPAcPHMmPPKL का आयोजन आखिरी बार 2019 में देखने को मिला था, जब बंगाल वॉरियर्स ने पहली बार खिताबी जीत दर्ज की थी। पिछले साल कोरोना वायरस के कारण इस लीग का आयोजन नहीं हो पाया था और इस साल भी कोविड के कारण इतनी देरी से लीग की शुरुआत होने वाली है। ऑक्शन के बाद लगभग सभी टीमें काफी मजबूत नजर आ रही हैं, लेकिन देखना होगा कि अंत में कौन सी टीम खिताबी जीत दर्ज करने में कामयाब हो पाती है। अभी सिर्फ टूर्नामेंट कब शुरू होगा इस तारीख का ऐलान हुआ है। यह टूर्नामेंट कबतक चलेगा और साथ ही में शेड्यूल का सभी को इंतजार है।