प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में 25 दिसंबर को तीन मुकाबले खेले जाने वाले हैं। PKL 8 का 10वां मुकाबला पटना पाइरेट्स vs यूपी योद्धा (PAT vs UP), 11वां मुकाबला पुनेरी पलटन vs तेलुगु टाइटंस (PUN vs TEL) और जयपुर पिंक पैंथर्स vs हरियाणा स्टीलर्स (JAI vs HAR) के बीच खेला जाने वाला है।
पटना पाइरेट्स vs यूपी योद्धा
पटना पाइरेट्स ने जहां अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की थी, तो यूपी योद्धा को अपने मुकाबले में हार मिली थी। एक तरफ पटना के रेडर्स ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई और उन्हें एक बार फिर अपने रेडर्स से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। दूसरी तरफ यूपी योद्धा के डिफेंस ने पहले मैच में निराश किया था और टीम की जीत के लिए उन्हें अच्छा करना होगा। साथ ही में परदीप नरवाल पहली बार पटना पाइरेट्स के खिलाफ खेलने वाले हैं, तो सभी की नजर उनके होगी।
पटना पाइरेट्स
प्रशांत कुमार राय, मोनू गोयत, सचिन तंवर, नीरज कुमार, सुनील, सजिन सी और मोहम्मदरेजा चिनायेह।
यूपी योद्धा
नितेश कुमार, परदीप नरवाल, सुमित, सुरिंदर गिल, आशु सिंह, श्रीकांत जाधव और शुभम कुमार।
पुनेरी पलटन vs तेलुगु टाइटंस
तेलुगु टाइटंस को अभी भी अपनी पहली जीत का इंतजार है और उन्हें सिद्धार्थ देसाई से काफी उम्मीद होगी। सिड अगर अच्छा करते हैं और उन्हें दूसरे रेडर्स का साथ मिलता है, तो पुनेरी पलटन के लिए उन्हें रोकना आसान नहीं होगा। पुनेरी पलटन के लिए उनके कप्तान नितिन तोमर ने अच्छा किया था, तो डिफेंस का प्रदर्शन काफी लचर रहा था। अनूप कुमार को उम्मीद होगी कि उनके डिफेंडर्स बेहतर प्रदर्शन करेंगे और साथ ही में राहुल चौधरी भी अपने नाम के अनुरूप के परफॉर्म करने में कामयाब होंगे। पुणे के लिए सिद्धार्थ देसाई को रोकना सबसे बड़ी चुनौती होगी।
पुनेरी पलटन
नितिन तोमर (कप्तान), राहुल चौधरी, पंकज मोहिते, जाधव शाहजी, विशाल भारद्वाज, असलाम इनामदार और बलदेव सिंह।
तेलुगु टाइटंस
रोहित कुमार (कप्तान), सिद्धार्थ देसाई, संदीप कंडोला, ऋतुराज कोरावी, सुरिंदर सिंह, रजनीश और सी अरुण।
जयपुर पिंक पैंथर्स vs हरियाणा स्टीलर्स
इन दोनों ही टीमों को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना पड़ा था, लेकिन एक समय पर दोनों टीमें जीत के काफी करीब थी। उनकी नजर इस मैच में पिछले मैच की गलतियों से सबक लेते हुए अच्छा प्रदर्शन करने पर ही होगी। हरियाणा स्टीलर्स के लिए विकास कंडोला और जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए दीपक निवास हूडा सबसे अहम खिलाड़ी साबित होने वाले हैं।
जयपुर पिंक पैंथर्स
दीपक निवास हूडा (कप्तान), नितिन रावल, संदीप ढुल, अमित हूडा, अर्जुन देशवाल, अमित और विशाल।
हरियाणा स्टीलर्स
विकास कंडोला (कप्तान), रोहित गुलिया, जयदीप कुलदीप, श्रीकांत तेवतिया, मीतू महेंदर, सुरेंदर नाडा और मोहित।
PKL में आज होने वाले मैचों का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?
पटना पाइरेट्स vs यूपी योद्धा का मुकाबला शाम 7:30 बजे, पुनेरी पलटन vs तेलुगु टाइटंस रात 8:30 बजे और जयपुर पिंक पैंथर्स vs हरियाणा स्टीलर्स का मैच रात 9:30 बजे से खेला जाएगा। PKL के इन तीनों मैचों का प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर देख सकते हैं।