PKL 9 में Naveen Express का धमाकेदार प्रदर्शन जारी, गत विजेता दबंग दिल्ली को रोक पाना हुआ काफी ज्यादा मुश्किल

PKL
PKL 9 में नवीन एक्सप्रेस का जबरदस्त प्रदर्शन जारी (Photo: Pro Kabaddi League)

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 9वें सीजन (PKL 9) के 11वें मुकाबले में गत विजेता दबंग दिल्ली केसी (Dabang Delhi KC) ने गुजरात जायंट्स ( Gujarat Giants) को 53-33 से हराया। यह दबंग दिल्ली की दो मैचों में लगातार दूसरी जीत है और गुजरात जायंट्स की दो मैचों के बाद पहली हार है।

पहले हाफ के बाद दबंग दिल्ली ने 21-17 से बढ़त गुजरात जायंट्स के खिलाफ बनाई। मैच के शुरुआती 15 मिनट तक मैच काफी बराबरी का चल रहा था और यहां तक कि एक समय गुजरात जायंट्स के पास बढ़त बनाने का अच्छा मौका भी था। हालांकि पहले मनजीत ने सुपर रेड करते हुए तीन डिफेंडर्स को आउट किया और फिर कप्तान नवीन एक्सप्रेस ने लगातार रेडिंग में पॉइंट्स हासिल करते हुए गुजरात को ऑल-आउट की तरफ धकेल दिया। मैच के 19वें मिनट में पहली बार दिल्ली ने गुजरात को लोना दिया।

गुजरात के लिए राकेश संगरोया ने पहले ही हाफ में अपना सुपर 10 पूरा किया। नवीन कुमार ने रेडिंग में 6 अंक हासिल किए। हालांकि दिल्ली के लिए विशाल और कृष्णा ढुल ने 3-3 टैकल पॉइंट्स किए। दूसरी तरफ गुजरात को सिर्फ 4 ही पॉइंट्स टैकल में मिले और उनके दो डिफेंडर्स का खाता भी नहीं खुला।

PKL 9 में दबंग दिल्ली के नवीन कुमार ने लगाया लगातार दूसरा सुपर 10

दूसरे हाफ की शुरुआत में गुजरात जायंट्स के पास दिल्ली को ऑल-आउट करने का अच्छा मौका था, लेकिन मनजीत ने सुपर टैकल करते हुए कुछ समय के लिए लोना को टाला। दिल्ली ने दबाव को अपने ऊपर से कम किया और साथ ही अपनी लीड में भी इजाफा किया। नवीन कुमार ने 27वें मिनट में दो डिफेंडर्स को आउट करते हुए इस सीजन का लगातार दूसरा सुपर 10 पूरा किया। नवीन ने अपनी अगली रेड में गुजरात के बचे हुए तीनों डिफेंडर्स को आउट करते हुए मैच में दूसरी बार ऑल-आउट कर दिया। इसी वजह से दिल्ली ने अपनी लीड में काफी ज्यादा इजाफा कर लिया और गुजरात की वापसी को मुश्किल बना दिया।

कृष्णा ढुल ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपना हाई 5 भी पूरा किया। मैच के 39वें मिनट में एक बार फिर दिल्ली ने गुजरात को ऑल-आउट किया। अंत में दबंग दिल्ली ने बहुत ही आसानी से इस मुकाबले को जीत लिया और गुजरात को एक अंक भी नहीं मिला। नवीन एक्सप्रेस ने इस मैच में 15 रेड पॉइंट्स हासिल किए।

Quick Links