PKL 9: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League, PKL) के नौवें सीजन के पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) के खिलाड़ी इकट्ठा होना शुरु हो गए हैं। पुनेरी ने इस सीजन फज़ल अत्राचली (Fazel Atrachali) और मोहम्मद नबीबक्श (Mohammad Nabibaksh) के रूप में दो विदेशी खिलाड़ी भी साइन किए हैं। पुनेरी के ये दोनों विदेशी खिलाड़ी भारत आ चुके हैं और उन्होंने इसका एक जबरदस्त वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
ईरान से भारत की यात्रा के बीच में नबीबक्श ने खुद ये वीडियो शूट किया है जिसमें यात्रा के समय वह फज़ल के साथ खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। विदेशी खिलाड़ियों के आ जाने के बाद अब पुनेरी पलटन की ट्रेनिंग में और तेजी आने की संभावना है। यह टीम के सबसे मुख्य खिलाड़ी साबित होने वाले हैं।
Pro Kabaddi League में पुनेरी पलटन को पहली बार चैंपियन बनाना चाहते हैं फजल
पुनेरी ने फज़ल अत्राचली को 1.38 करोड़ रूपये में खरीदा था। आपको बता दें कि फज़ल PKL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं और उन्होंने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा है। पिछले सीजन यू मुंबा की कप्तानी करने वाले फज़ल नई टीम में आकर काफी खुश हैं और वह इस टीम को पहली बार चैंपियन बनाने की कोशिश करेंगे। पुनेरी ज्वाइन करने के बाद फज़ल ने कहा था,
"मैं पुनेरी पलटन की टीम को ज्वाइन करके काफी खुश हूं। इस टीम में काफी युवा खिलाड़ी हैं और अच्छी दिखाई दे रही है। मैं शुरुआत करने के लिए बेताब हूं। मैं इस टीम के साथ खेलने को लेकर उत्सुक हूं और उन्हें पहला PKL खिताब जीतने में मदद करना चाहता हूं।"
फज़ल ने 125 मैचों में 368 टैकल प्वाइंट्स लिए हैं और लीग के दूसरे सबसे सफल डिफेंडर हैं। इस सीजन उनके पास 400 टैकल प्वाइंट्स लेने वाला पहला डिफेंडर बनने का मौका होगा। मनजीत छिल्लर ने लीग में सबसे अधिक 391 टैकल प्वाइंट्स लिए हैं, लेकिन इस सीजन वह नहीं खेलेंगे। मंजीत को तेलुगु टाइटंस ने अपना असिस्टेंट कोच बना लिया है।
आपको बता दें कि पुनेरी पलटन की टीम ने इस सीजन नीलामी में फज़ल अत्राचली और मोहम्मद नबीबक्श के रूप में दो दिग्गज खिलाड़ियों को खरीदा था। इसके अलावा टीम ने असलम इनामदार, मोहित गोयत, पंकज मोहिते, संकेत सावंत, अबिनेश नादराजन और सोमबीर जैसे खिलाड़ियों को रिटेन किया था।
इस सीजन की शुरुआत 7 अक्टूबर से होने वाली है और देखना होगा कि क्या वो पहली बार खिताबी जीत दर्ज कर पाएंगे या नहीं।