PKL 9: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League, PKL) के नौवें सीजन की नीलामी में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने सबसे अधिक 64 लाख रूपये अपने पर्स में बचाए हैं। मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) को टीम का नया हेड कोच बनाया गया है और उन्होंने नीलामी में एक नई टीम बनाने की कोशिश की है। पिछले सीजन तक टीम के स्टार खिलाड़ी विकास कंडोला (Vikash Khandola) अब दूसरी टीम में जा चुके हैं। पिछले सीजन अच्छा करने वाले दो युवा रेडर्स को रिटेन किया गया था और नीलामी में काफी सारे रेडर्स को खरीदा गया है।
हरियाणा ने अपनी डिफेंस में अधिक बदलाव नहीं किया है क्योंकि उन्होंने पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन करने वाली डिफेंस से अधिकतर खिलाड़ियों को रिटेन किया था। नीलामी में उन्होंने कुछ बड़े नामों को अपने साथ जोड़ा है।
Pro Kabaddi League, PKL के 9वें सीजन के लिए क्या है हरियाणा स्टीलर्स की टीम?
रेडर्स: के प्रपंजन, लवप्रीत सिंह, मनीष गुलिया, मनजीत, मोहम्मद इस्माइल मघसौदूल, राकेश नरवाल, सुशील, मीतू और विनय।
डिफेंडर्स: आमिरहोसैन बस्तामी, जोगिंदर नरवाल, अंकित, हर्ष, जयदीप, मोहित, मोनू, नवीन और सनी।
ऑलराउंडर: नितिन रावल।
PKL 9 में हरियाणा के इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजर
हरियाणा के युवा डिफेंडर जयदीप ने पिछले सीजन 66 टैकल प्वाइंट लिए थे और इस प्रदर्शन के बाद उन्हें रिटेन किया गया है। हरियाणा को उम्मीद रहेगी कि जयदीप अपने पिछले सीजन के प्रदर्शन को दोहराएं और टीम को आगे लेकर जाएं। विकास कंडोला को जाने देने के बाद हरियाणा ने मनजीत को मेन रेडर के तौर पर खरीदा है। मनजीत युवा खिलाड़ी हैं और उन पर मेन रेडर की भूमिका निभाते समय दबाव रहेगा और ऐसे में देखना होगा कि वह इसे कैसे हैंडल करते हैं।
मीतू और विनय ने पिछले साल सपोर्ट रेडर के तौर पर विकास कंडोला का अच्छा साथ दिया था और इस सीजन वे वही प्रदर्शन मनजीत के साथ भी दोहराने की पूरी कोशिश करेंगे। मनप्रीत सिंह को अटैकिंग खेलने के लिए जाना जाता है और उनकी कोचिंग में हरियाणा की इस युवा और अनुभव की मेल-जोल वाली टीम को खेलते देखना शानदार होगा।
इस टीम में जोगिंदर नरवाल, राकेश नरवाल, नितिन रावल, के प्रपंजन जैसे प्रमुख खिलाड़ी है, जिनके इर्द-गिर्द ही टीम रहेगी। देखना होगा कि जोगिंदर नरवाल और मनप्रीत सिंह की जोड़ी क्या हरियाणा स्टीलर्स को पहली बार खिताबी जीत दिला पाएंगे या नहीं। उनके पास इतिहास रचने का मौका होगा।