PKL 9: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League, PKL) के 9वें सीजन की पहले दिन की नीलामी का अंत हो गया है। ऑक्शन की शुरुआत मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श (Mohammad Nabibakhsh) के साथ हुई और इसका अंत गुमान सिंह (Guman Singh) के साथ हुआ। पहले दिन कुल मिलाकर 4 खिलाड़ियों को एक करोड़ से ज्यादा की कीमत में खरीदा गया। इस बीच परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) को 90 लाख रुपये ही मिले और उनके लिए FBM कार्ड का इस्तेमाल भी हुआ।
पहले दिन परदीप नरवाल का रिकॉर्ड दो खिलाड़ियों ने तोड़ा। सबसे पहले विकास कंडोला ने एक करोड़ 70 लाख रुपये में खरीदे जाने के साथ ही उन्होंने परदीप नरवाल को पीछे छोड़ा और इसके बाद पवन कुमार सेहरावत 2 करोड़ 26 लाख रुपये में खरीदे गए और उन्होंने भी परदीप नरवाल का रिकॉर्ड तोड़ा। वो PKL इतिहास में 2 करोड़ से ऊपर बिकने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
Pro Kabaddi League, PKL के 9वें सीजन की नीलामी के पहले दिन बिकने वाले सभी खिलाड़ियों पर नजर:
#) मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श - 87 लाख रुपये (पुनेरी पलटन)
#) फज़ल अत्राचली - एक करोड़ 38 लाख रुपये (पुनेरी पलटन)
#) दीपक निवास हूडा - 43 लाख रुपये (बंगाल वॉरियर्स)
#) रोहित गुलिया - 30 लाख रुपये (पटना पाइरेट्स)
#) परवेश भैंसवाल - 62 लाख रुपये (तेलुगु टाइटंस)
#) संदीप ढुल - 40 लाख रुपये (दबंग दिल्ली केसी)
#) सुरजीत सिंह - 50 लाख रुपये (तेलुगु टाइटंस)
#) अभिषेक सिंह - 60 लाख रुपये (तेलुगु टाइटंस)
#) परदीप नरवाल - 90 लाख रुपये (यूपी योद्धा)
#) सचिन - 81 लाख रुपये (पटना पाइरेट्स)
#) मनजीत - 80 लाख रुपये (हरियाणा स्टीलर्स)
#) विकास कंडोला - 1 करोड़ 70 लाख रुपये (बेंगलुरु बुल्स)
#) वी अजीत कुमार - 66 लाख रुपये (जयपुर पिंक पैंथर्स)
#) पवन कुमार सेहरावत - 2 करोड़ 26 लाख रुपये (तमिल थलाइवाज)
#) अजिंक्य कापरे - 26 लाख रुपये (बंगाल वॉरियर्स)
#) नितिन रावल - 37.50 लाख रुपये (हरियाणा स्टीलर्स)
#) विशाल भारद्वाज - 30 लाख रुपये (तेलुगु टाइटंस)
#) सुनील - 21.50 लाख रुपये (पटना पाइरेट्स)
#) सुनील कुमार - 90 लाख रुपये (जयपुर पिंक पैंथर्स)
#) सुरिंदर सिंह - 35.50 लाख रुपये (यू मुंबा)
#) गिरीश मारूती एर्नाक - 20 लाख रुपये (बंगाल वॉरियर्स)
#) सिद्धार्थ देसाई - 20 लाख रुपये (तेलुगु टाइटंस)
#) चंद्रन रंजीत - 30 लाख रुपये (गुजरात टाइटंस)
#) परदीप कुमार - 25 लाख रुपये (गुजरात जायंट्स)
#) नितिन तोमर - 20 लाख रुपये (यूपी योद्धा)
#) श्रीकांत जाधव - 26 लाख रुपये (बंगाल वॉरियर्स)
#) आशीष - 45 लाख रुपये (यू मुंबा)
#) गुमान सिंह - 1.21 करोड़ रुपये (यू मुंबा)