Pro Kabaddi League के 9वें सीजन के ऑक्शन के बाद तमिल थलाइवाज की संभावित प्लेइंग 7 पर नजर 

तमिल थलाइवाज ने पवन सेहरावत को बनाया PKL इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी
तमिल थलाइवाज ने पवन सेहरावत को बनाया PKL इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी

PKL 9: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League, PKL) में तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) अब तक चार सीजन खेल चुकी है, लेकिन एक भी सीजन में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। थलाइवाज का प्रदर्शन इतना खराब रहा है कि वह अब तक खेले चारों सीजन में एक भी बार प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाए हैं। हर सीजन में ये टीम अंक तालिका में काफी नीचे रही है। इस टीम में अब तक कई दिग्गज खिलाड़ी खेल चुके हैं, लेकिन कोई भी इन्हें खिताब के करीब नहीं ले जा पाया है।

लीग के नौवें सीजन के लिए थलाइवाज ने एक बार फिर से काफी मजबूत टीम बनाई है। उन्होंने पवन सेहरावत को 2.26 करोड़ रुपये में खरीदा है और लीग इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया है। इस बात की पूरी उम्मीद है कि पवन आगामी सीजन में थलाइवाज की कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। आइए जानते हैं इस सीजन के लिए क्या हो सकती है थलाइवाज की बेस्ट प्लेइंग सेवन।

Pro Kabaddi League, PKL 9 में तमिल थलाइवाज की बेस्ट प्लेइंग सेवन में होंगे ये तीन रेडर्स

पवन सेहरावत पिछले तीन सीजन से लगातार लीग के बेस्ट रेडर बनते आए हैं और यही कारण है कि थलाइवाज ने उनके लिए इतनी बड़ी बोली लगाई थी। थलाइवाज को उम्मीद है कि पवन अपने करिश्माई प्रदर्शन से उन्हें पहले खिताब के करीब लेकर जाएंगे। रेडिंग में पवन को अजिंक्य पवार और हिमांशु की मदद मिल सकती है। पिछले सीजन थलाइवाज के लिए पवार ने 18 मैचों में 108 रेड प्वाइंट हासिल किए थे तो वहीं हिमांशु ने 10 मैचों में 38 प्वाइंट हासिल किए थे।

PKL 9 में तमिल थलाइवाज की बेस्ट प्लेइंग सेवन में होंगे ये डिफेंडर्स

youtube-cover

सागर ने पिछले सीजन थलाइवाज के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और सीजन में दूसरे सबसे अधिक टैकल प्वाइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी रहे थे। राइट कॉर्नर पर खेलने वाले सागर को थलाइवाज ने रिटेन किया है। लेफ्ट कॉर्नर विश्वनाथ ने भी 69वें सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में अपने ऑलराउंड खेल से प्रभावित किया था। लेफ्ट कवर मोहित ने पिछले सीजन 24 टैकल प्वाइंट लिए थे और इस सीजन अपने प्रदर्शन को और अच्छा करने की कोशिश करेंगे। मोहित के अलावा अभिषेक से भी थलाइवाज को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

तमिल थलाइवाज की संभावित बेस्ट प्लेइंग 7 - सागर (राइट कॉर्नर), विश्वनाथ (लेफ्ट कॉर्नर), अजिंक्य पवार (राइट इन), हिमांशु (लेफ्ट इन), अभिषेक (राइट कवर), मोहित (लेफ्ट कवर) और पवन कुमार सेहरावत (सेंटर)।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now