Pro Kabaddi League के 9वें सीजन के ऑक्शन के बाद पुनेरी पलटन की बेस्ट संभावित प्लेइंग 7 पर नजर

PKL 9 के लिए पुनेरी पलटन ने बनाई है मजबूत टीम (Photo: Pro Kabaddi League)
PKL 9 के लिए पुनेरी पलटन ने बनाई है मजबूत टीम (Photo: Pro Kabaddi League)

PKL 9: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League, PKL) के नौवें सीजन के लिए पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) ने एक मजबूत टीम बनाई है। पुनेरी ने फज़ल अत्राचली (Fazel Atrachali) को 1.38 करोड़ रूपये की कीमत में खरीदा है और लीग इतिहास का सबसे महंगा विदेशी खिलाड़ी बनाया है। फज़ल के अलावा मोहम्मद नबीबक्श (Mohammad Nabibaksh) को भी पुनेरी ने अपने साथ जोड़ा है। नबीबक्श और फज़ल की मौजूदगी के कारण पुनेरी की टीम इस सीजन काफी खतरनाक दिख रही है।

इसके अलावा उन्होंने पिछले सीजन अच्छा प्रदर्शन करने वाले कुछ युवा खिलाड़ियों को भी रिटेन किया गया है। पुनेरी पलटन ने इस सीजन के लिए अपने कोच को भी बदला है। आइए जानते हैं इस सीजन के लिए क्या हो सकती है पुनेरी पलटन की बेस्ट प्लेइंग सेवन।

Pro Kabaddi League, PKL 9 में पुनेरी पलटन की बेस्ट प्लेइंग सेवन में होंगे ये तीन रेडर्स

पिछले सीजन अच्छा प्रदर्शन करने वाले असलम इनामदार इस सीजन भी पुनेरी के मेन रेडर हो सकते हैं। असलम ने पिछले सीजन 23 मैचों में 189 प्वाइंट हासिल किए थे और दिखाया था कि उनके पास कितनी अच्छी स्किल है। असलम के अलावा मोहित गोयत ने भी पिछले सीजन प्रभावित किया था। मोहित ने भी पिछले सीजन 21 मैचों में 187 प्वाइंट हासिल किए थे। इन दो रेडर्स के दम पर पुनेरी इस सीजन दबदबा बनाने की कोशिश करेगी। इसके अलावा ऑल राउंडर मोहम्मद नबीबक्श भी रेडिंग में टीम की मदद करेंगे। नबीबक्श ने पिछले सीजन 89 रेड प्वाइंट लिए थे।

PKL 9 में पुनेरी पलटन की बेस्ट प्लेइंग सेवन में होंगे ये डिफेंडर्स

निश्चित तौर पर फज़ल अत्राचली पुनेरी की डिफेंस को लीड करेंगे। फज़ल लीग इतिहास के दूसरे सबसे सफल डिफेंडर हैं। लेफ्ट कॉर्नर पर फज़ल की मौजूदगी पुनेरी की डिफेंस को मजबूती देने का काम करेगी। पिछले सीजन 19 मैचों में 61 टैकल प्वाइंट लेने वाले सोमबीर को राइट कॉर्नर की जिम्मेदारी दी जा सकती है। कवर पोजीशन के लिए पुनेरी के पास संकेत सावंत और अबिनेश नादराजन मौजूद होंगे। लेफ्ट कवर पर खेलने वाले संकेत ने पिछले सीजन 26 टैकल प्वाइंट लिए थे। राइट कवर अबिनेश ने पिछले सीजन 22 मैचों में 48 टैकल प्वाइंट लिए थे।

पुनेरी पलटन की संभावित बेस्ट प्लेइंग 7: फज़ल अत्राचली (लेफ्ट कॉर्नर), सोमबीर (राइट कॉर्नर), संकेत सावंत (लेफ्ट कवर), अबिनेश नादराजन (राइट कवर), असलम इनामदार (लेफ्ट इन), मोहित गोयत (राइट इन) और मोहम्मद नबीबक्श (सेंटर)।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now