PKL 9: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League, PKL) में यूपी योद्धा (UP Yoddha) की टीम काफी अधिक निरंतरता के साथ खेली है। पांचवे सीजन के पहले लीग ज्वाइन करने वाली यूपी ने अब तक चार सीजन खेले हैं और चारों ही बार प्लेऑफ में पहुंचे हैं। लगातार चार सीजन प्लेऑफ में पहुंचने के बावजूद यूपी अब तक खिताब जीतने में सफल नहीं हो पाई है। लीग के नौवें सीजन के लिए यूपी ने अपनी टीम में बहुत अधिक बदलाव नहीं किए हैं।
पिछले सीजन उन्होंने परदीप नरवाल को 1.65 करोड़ रुपये में खरीदा था और लीग इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया था। हालांकि, इस सीजन की नीलामी से पहले उन्हें रिलीज कर दिया था। नीलामी में FBM कार्ड का इस्तेमाल करते हुए यूपी ने उन्हें दोबारा अपने साथ जोड़ा है। आइए जानते हैं इस सीजन क्या हो सकती है यूपी की बेस्ट प्लेइंग सेवन।
Pro Kabaddi League, PKL 9 में यूपी योद्धा की बेस्ट प्लेइंग सेवन में होंगे ये तीन रेडर्स
पिछले सीजन यूपी के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले सुरेन्दर गिल को रिटेन किया गया था ।189 रेड प्वाइंट लेने वाले गिल पिछले सीजन के पांचवें सबसे अधिक रेड प्वाइंच लेने वाले रेडर रहे थे। इसके अलावा यूपी के पास लीग का सबसे बड़ा रेडर भी मौजूद है। परदीप नरवाल के लिए पिछला सीजन बहुत अच्छा नहीं रहा था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने 188 प्वाइंट हासिल किए थे। यूपी के फैंस को उम्मीद होगी कि इस सीजन परदीप अपना बेस्ट देंगे और यूपी को खिताब के करीब ले जाएंगे। नितिन तोमर की भी यूपी की टीम में वापसी हुई है। अब तक 490 रेड प्वाइंट ले चुके तोमर के पास अनुभव की कोई कमी नहीं है और वह यूपी के लिए बेहतरीन साबित हो सकते हैं।
PKL 9 में यूपी योद्धा की बेस्ट प्लेइंग सेवन में होंगे ये डिफेंडर्स
नितेश कुमार एक बार फिर से यूपी के लिए राइट कॉर्नर की जिम्मेदारी संभालेंगे। पिछले सीजन वह यूपी के कप्तान भी रहे थे। अब तक खेले 91 मैचों में नितेश ने 279 टैकल प्वाइंट हासिल किए हैं। 46 मैचों में 139 प्वाइंट ले चुके सुमित लेफ्ट कॉर्नर की जिम्मेदारी उठाएंगे। कवर पोजीशन पर यूपी आशु सिंह और गुरदीप सांगवान को मौका दे सकती है। आशु ने अब तक 49 तो वही गुरुदेव ने 17 टैकल प्वाइंट हासिल किए हैं। पिछले सीजन इन चारों डिफेंडर्स ने एक यूनिट के रूप में खेला था तो इस बात की पूरी उम्मीद है कि इस सीजन भी यूपी उन्हीं के साथ खेलना चाहेगी।
यूपी योद्धा की संभावित प्लेइंग सेवन - नितेश कुमार (राइट कॉर्नर), सुमित सांगवान (लेफ्ट कॉर्नर), परदीप नरवाल (राइट इन), सुरेन्दर गिल (लेफ्ट इन), आशु सिंह (राइट कवर), गुरदीप सांगवान (लेफ्ट कवर) और नितिन तोमर (सेंटर)।