Pro Kabaddi League के हर सीजन में अंक तालिका में सबसे आखिरी स्थान पर रहने वाली टीमों की लिस्ट 

Photo: Pro Kabaddi League, PKL)
Photo: Pro Kabaddi League, PKL)

PKL: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League, PKL) के 8 सीजन खत्म हो चुके हैं और 9वें सीजन की शुरुआत 7 अक्टूबर से होने वाली है। आपको बता दें कि PKL के 8वें सीजन में तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) की टीम अंक तालिका में सबसे आखिरी स्थान पर रही थी। उन्होंने 22 में से सिर्फ एक मैच जीता और 17 मुकाबले वो हारे थे। 4 मुकाबले उन्होंने टाई खेले थे।

यह पहला मौका था जब तेलुगु टाइटंस PKL के किसी सीजन में आखिरी स्थान पर रहे थे। इसके अलावा तमिल थलाइवाज सबसे ज्यादा 3 बार, पुनेरी पलटन-दबंग दिल्ली 2-2 बार, हरियाणा स्टीलर्स और बंगाल वॉरियर्स एक-एक बार आखिरी स्थान पर रहे हैं।

आपको बता दें कि PKL के 5वें और छठे सीजन में जोन सिस्टम था। हर जोन में 6-6 टीमें होती थी। इसी वजह से सीजन 5 और सीजन 6 में दो टीमें अपने-अपने ग्रुप में आखिरी स्थान पर रही थी। PKL के पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे, सातवें और आठवें सीजन में एक ही टीम आखिरी स्थान पर रही थी।

Pro Kabaddi League, PKL के हर सीजन में कौन-कौन सी टीमें आखिरी स्थान पर रही हैं?

#) प्रो कबड्डी लीग, सीजन 1- पुनेरी पलटन (14 मैचों में 2 जीत और 12 हार के साथ 17 अंक)

#) प्रो कबड्डी लीग, सीजन 2- पुनेरी पलटन (14 मैचों में 2 जीत,11 हार और 1 टाई के साथ 21 अंक)

#) प्रो कबड्डी लीग, सीजन 3- दबंग दिल्ली (14 मैचों में एक जीत, 12 हार और एक टाई के साथ 11 अंक)

#) प्रो कबड्डी लीग, सीजन 4- बंगाल वॉरियर्स (14 मैचों में 3 जीत, 9 हार और 2 टाई के साथ 26 अंक)

#) प्रो कबड्डी लीग, सीजन 5- ग्रुप ए: दबंग दिल्ली (22 मैचों में 5 जीत, 16 हार और एक टाई के साथ 38 अंक), ग्रुप बी: तमिल थलाइवाज (22 मैचों में 6 जीत, 14 हार और 2 टाई के साथ 46 अंक)

#) प्रो कबड्डी लीग, सीजन 6- ग्रुप ए: हरियाणा स्टीलर्स (22 मैचों में 6 जीत, 14 हार और दो टाई के साथ 42 अंक), ग्रुप बी: तमिल थलाइवाज (22 मैचों में 5 जीत, 13 हार और 4 टाई के साथ 42 अंक)

#) प्रो कबड्डी लीग, सीजन 7- तमिल थलाइवाज (12 मैचों में 4 जीत, 15 हार और 3 टाई के साथ 37 अंक)

#) प्रो कबड्डी लीग, सीजन 8- तेलुगु टाइटंस (22 मैचों में एक जीत, 1 हार और 4 टाई के साथ 27 अंक)

Quick Links