Pro Kabaddi League (PKL) के नियम

Pro Kabaddi League (PKL Season 8)
Pro Kabaddi League (PKL Season 8)

Pro Kabaddi League (PKL) के आठवें सीजन की शुरुआत 22 दिसंबर से होगी। पहले दिन तीन मैच खेले जाएंगे। पहले मैच में बेंगलुरु बुल्स का सामना यू मुम्बा, दूसरे मैच में तेलुगु टाइटंस का सामना तमिल थलाइवाज और तीसरे मैच में गत विजेता बंगाल वॉरियर्स का सामना यूपी योद्धा के खिलाफ होगा।

आइये आपको PKL के नियमों से रूबरू कराते हैं

1. PKL में हर टीम में 12 खिलाड़ी होते हैं लेकिन पाले में 7 खिलाड़ी खेलते हैं, 5 खिलाड़ी सुरक्षित होते हैं जिन्हें विशेष परिस्थितियों में इस्तेमाल किया जाता है।

2. PKL के मैच में 20-20 मिनट के दो हाफ होते हैं और 5 मिनट का विश्राम होता है। एक हाफ के बाद टीमें पाला बदल लेती हैं।

3. खेल में मैदान से बाहर जाने वाला खिलाड़ी आउट माना जाता है और मैच शुरू होने के बाद लॉबी को भी मैदान का हिस्सा ही माना जाता है।

5. तीन या 4 खिलाड़ियों को रेडर द्वारा एक बार में आउट करने को सुपर रेड कहते हैं। डू और डाई में रेडर को अंक लेना होता है तथा विपक्षी टीम को आउट करना होता है। किसी नियम के उल्लंघन पर रेडर को रेफरी से चेतावनी मिलती है और फिर से ऐसा होने पर विपक्ष को अंक दिया जाता है लेकिन रेडर को आउट नहीं माना जाता।

6. मैच में यदि 1 या 2 खिलाड़ी शेष हैं तो कप्तान को अधिकार होता है कि वह सभी खिलाड़ियों को बुला ले लेकिन उतने अंक और 2 अंक अतिरिक्त विपक्षी टीम को मिलते हैं। विपक्षी क्षेत्र में सांस तोड़ने पर रेडर को आउट करार दिया जाता है। रेडर की रेडिंग के दौरान विपक्षी टीम का कोई खिलाड़ी रेड के लिए नहीं जा सकता।

7. बचाव करने वाली टीम के सदस्य का पांव पीछे की रेखा से बाहर निकलने पर आउट माना जाता है।

8. रेड करने वाले खिलाड़ी को रेडर कहते हैं और वह लगातार कबड्डी-कबड्डी शब्द का उच्चारण करता है।

9. सुपर टैकल के समय बचाव करने वाली टीम के 3 या 2 खिलाड़ी रेडर को आउट कर दें तो उसे सुपर टैकल कहते हैं।

10. एक से अधिक खिलाड़ी रेड के लिए जाते हैं तो रेफरी उन्हें वापस भेजता है और वह मौका भी छीन लेता है, इस दौरान कोई खिलाड़ी आउट नहीं माना जाता।

11. PKL में किसी विशेष परिस्थिति में कप्तान 2 टाइम आउट ले सकता है और इनकी अवधि 30-30 सेकंड की होती है।

12. खिलाड़ी के शरीर का कोई भाग मैदान के बहरी क्षेत्र को टच कर जाता है तो उसे आउट करार दिया जाता है।

13. मैदान पर एक अम्पायर होता है और एक टीवी अम्पायर होता है, इसके अलावा एक रेफरी भी होता है।

14. बचाव करने वाली टीम का रेड करने वाली टीम का कोई भी सदस्य किसी भी खिलाड़ी को धक्का देकर बाहर नहीं कर सकता।

15. उद्दंड व्यवहार के लिए अम्पायर खिलाड़ी को चेतावनी दे सकता है अथवा उसे और टीम को उस मैच के लिए अयोग्य घोषित कर सकता है।

16. PKL में पूरी टीम को आउट करने पर विपक्षी टीम को 2 अतिरिक्त अंक मिलते हैं जिसे 'लोना' कहते हैं।

17. सबसे पहले आउट होने वाला खिलाड़ी मैदान पर पुनर्जीवित होकर सबसे पहले आता है।

18. एक बार बदला गया खिलाड़ी वापस नहीं आ सकता।

19. PKL में अगर मैच का समय समाप्त होने पर दोनों टीमों के बराबर अंक हो, तो अतिरिक्त 5-5 रेड दी जाती है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now