प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के आठवें सीजन की शानदार शुरुआत 22 दिसंबर को बैंगलोर में हुई। पहले दिन तीन जबरदस्त मुकाबले खेले गए, जिसमें कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत ही ज्यादा शानदार रहा। यू मुंबा (U Mumba) और गत विजेता बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत।
दूसरी तरफ तमिल थलाइवाज और तेलुगु टाइटंस के बीच रोमांचक मुकाबला टाई रहा। बेंगलुरु बुल्स और यूपी योद्धा को अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना। पहले दिन अभिषेक सिंह (19 पॉइंट), मोहम्मद नबीबक्श (8 रेड और 3 टैकल पॉइंट्स), मंजीत (12 पॉइंट), संदीप कंडोला (5) जैसे खिलाड़ियों ने काफी ज्यादा जबरदस्त प्रदर्शन किया। इसके अलावा परदीप नरवाल (8 पॉइंट), पवन सेहरावत (12 पॉइंट) जैसे प्लेयर्स अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
यू मुंबा ने PKL 8 के पहले मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स को 46-30 से हराया। इसके बाद तेलुगु टाइटंस और तमलि थलाइवाज के बीच हुआ जबरदस्त मुकाबला 40-40 से टाई। यह मैच एक दम आखिरी रेड में जाकर टाई हुआ। तीसरे मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूपी योद्धा को करीबी मुकाबले में 38-33 से हराया।
इस आर्टिकल में हम नजर डालेंगे कि आखिर PKL 8 के पहले दिन किन खिलाड़ियों को कौन सा अवॉर्ड मिला?
मैच 1 - यू मुंबा (46) vs बेंगलुरु बुल्स (30)
परफेक्ट रेडर ऑफ द मैच - अभिषेक सिंह (यू मुंबा)
डिफेंडर ऑफ द मैच - हरेंद्र कुमार (यू मुंबा)
गेम चेंजर ऑफ द मैच - अभिषेक सिंह (यू मुंबा)
मोमेंट ऑफ द मैच - अभिषेक सिंह (यू मुंबा)
मैच 2 - तेलुगु टाइटंस (40) vs तमिल थलाइवाज (40)
परफेक्ट रेडर ऑफ द मैच - मंजीत (तमिल थलाइवाज)
डिफेंडर ऑफ द मैच - संदीप कंडोला (तेलुगु टाइटंस)
गेम चेंजर ऑफ द मैच - सिद्धार्थ देसाई (तेलुगु टाइटंस)
मोमेंट ऑफ द मैच - ऋतुराज कोरावी (तेलुगु टाइटंस)
मैच 3 - बंगाल वॉरियर्स (38) vs यूपी योद्धा (33)
परफेक्ट रेडर ऑफ द मैच - मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श (बंगाल वॉरियर्स)
डिफेंडर ऑफ द मैच - मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श (बंगाल वॉरियर्स)
गेम चेंजर ऑफ द मैच - सुकेश हेगड़े (बंगाल वॉरियर्स)
मोमेंट ऑफ द मैच - मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श (बंगाल वॉरियर्स)