Pro Kabaddi League, PKL 8 Points Table (अंक तालिका)

PKL के 8वें सीजन में 12 टीमों ने हिस्सा लिया (Photo: Pro Kabaddi League)
PKL के 8वें सीजन में 12 टीमों ने हिस्सा लिया (Photo: Pro Kabaddi League)

प्रो कबड्डी लीग, पीकेएल (Pro Kabaddi League, PKL) का 8वां सीजन 22 दिसंबर से 25 फरवरी तक खेला जा रहा है। इस सीजन में भी 12 टीमों ने हिस्सा लिया और सभी टीमें 8वें सीजन के लिए काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रही थी। प्लेऑफ के लिए पटना पाइरेट्स, दबंग दिल्ली, यूपी योद्धा, बेंगलुरु बुल्स, गुजरात जायंट्स और पुनेरी पलटन ने क्वालीफाई किया।

Ad

कोरानावायरस के कारण PKL का यह सीजन बिना फैंस के खेला जा रहा है और सभी मुकाबले शेराटन ग्राउंड, वाइटफील्ड (बेंगलुरु) में खेले जा रहे हैं। इस बार टूर्नामेंट को और दिलचस्प बनाने के लिए ट्रिपल हेडर मुकाबले भी हुए।

अभी तक पटना पाइरेट्स ने सबसे ज्यादा तीन बार (तीसरा, चौथा और 5वां सीजन) PKL का खिताब जीता है। उनके अलावा जयपुर पिंक पैंथर्स ने पहला सीजन , यू मुंबा ने दूसरा सीजन, बेंगलुरु बुल्स ने छठा और बंगाल वॉरियर्स ने PKL का सातवां सीजन जीता था। यह चारों टीमें एक-एक बार ही खिताबी जीत दर्ज कर पाई हैं। इस साल देखना दिलचस्प होगा कि कोई नया चैंपियन देखने को मिलता है या कोई पुरानी टीम ही एक बार फिर खिताबी जीत दर्ज करती है।

Pro Kabaddi League, PKL 8 की अंक तालिका, पॉइंट्स टेबल

टीममैचजीतहारटाईपॉइंट्स
पटना पाइरेट्स (Q) 22165186
दबंग दिल्ली (Q)
22126475
यूपी योद्धा (Q)
22109368
गुजरात जायंट्स (Q) 22108467
बेंगलुरु बुल्स (Q)22119266
पुनेरी पलटन (Q)22129166
हरियाणा स्टीलर्स
22109364
जयपुर पिंक पैंथर्स 221010263
बंगाल वॉरियर्स 22910357
यू मुंबा
22710555
तमिल थलाइवाज
22511647
तेलुगु टाइटंस 22117427
Ad

आपको बता दें कि PKL में सीजन 4 तक 8 टीमें हिस्सा लेती थी, लेकिन सीजन 5 से पहले 4 टीमों को इस लीग में शामिल किया गया। यू मुंबा, जयपुर पिंक पैंथर्स, पटना पाइरेट्स, बेंगलुरु बुल्स, तेलुगु टाइटंस, पुनेरी पलटन, दबंग दिल्ली और बंगाल वॉरियर्स PKL के पहले सीजन से इस लीग का हिस्सा हैं। इन 8 टीमों में से तेलुगु टाइटंस और पुनेरी पलटन ही दो ऐसी टीमें हैं जोकि अभी तक PKL के फाइनल में नहीं पहुंच पाई हैं। गौर करने वाली बात यह है कि दोनों टीमों में कबड्डी के कई दिग्गज खिलाड़ी खेल चुके हैं।

दूसरी तरफ यूपी योद्धा, गुजरात जायंट्स (पहले गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स), तमिल थलाइवाज और हरियाणा स्टीलर्स की टीमें PKL 5 से लीग में शामिल हुई। इन चार टीमों की बात की जाए तो गुजरात जायंट्स की टीम अभी तक दो बार फाइनल खेल चुकी है और पिछले सीजन में वो पहली बार प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाए थे, लेकिन उन्हें खिताबी जीत नहीं मिली है। हरियाणा स्टीलर्स ने भी प्लेऑफ तक का सफर तय किया है।

यूपी योद्धा की टीम चारों सीजन में प्लेऑफ तक पहुंची है। इसके अलावा तमिल थलाइवाज का प्रदर्शन काफी ज्यादा खराब रहा है और वो तीन सीजन में आखिरी स्थान और आठवें सीजन में 11वें स्थान पर रहे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications