Puneri Paltan vs Telugu Titans Dream11 Prediction: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में शुक्रवार को पुनेरी पलटन और तेलुगु टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जाना है। इन दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं। इस मैच को मिलाकर पुनेरी के पास केवल दो मैच बचे हैं और दोनों मैच जीतने के बाद भी उनके 65 पॉइंट ही हो सकते हैं। दूसरी ओर पुनेरी के लिए यह इस सीजन का आखिरी लीग मुकाबला होगा और इसमें जीत हासिल करके वह भी 66 पॉइंट तक ही पहुंचेंगे। प्लेऑफ के लिए चार स्थान पक्के हो चुके हैं, जबकि अन्य दो स्थानों के लिए दो टीमें इन दोनों से ही अधिक पॉइंट हासिल करने की स्थिति में हैं।
टाइटंस के लिए पवन सेहरावत काफी अच्छी लय में दिख रहे हैं और पिछले दो मैचों में 21 पॉइंट ले चुके हैं। इस मैच में भी टीम को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। टाइटंस के डिफेंस को अगर छोड़ दिया जाए तो रेडिंग यूनिट का प्रदर्शन संतोषजनक रहा है। आशीष नरवाल और विजय मलिक ने भी रेडिंग में शानदार काम किए हैं। पुनेरी के लिए आकाश शिंदे और पंकज मोहिते ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन मोहित गोयत लगातार निराश कर रहे हैं। डिफेंस में गौरव खत्री के फॉर्म में गिरावट देखने को मिली है।
आइए जानते हैं इस मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम क्या हो सकती है।
PUN vs TEL के बीच Pro Kabaddi League 2024 के 124वें मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7
पुनेरी पलटन की संभावित स्टार्टिंग सेवन
पंकज मोहिते, अबिनेश नादराजन, संकेत सावंत, आकाश शिंदे, मोहित गोयत, गौरव खत्री, अमन
तेलुगू टाइटंस की संभावित स्टार्टिंग सेवन
आशीष नरवाल, सागर, अजीत पवार, पवन सेहरावत, विजय मलिक, कृष्ण ढुल, अंकित
PUN vs TEL के बीच Pro Kabaddi 2024 के 124वें मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestion
Fantasy Suggestions #1: अंकित (राइट कॉर्नर), विजय मलिक (ऑलराउंडर), पवन सेहरावत (रेडर), आशीष नरवाल (रेडर), अमन (लेफ्ट कॉर्नर), गौरव खत्री (राइट कॉर्नर), आकाश शिंदे (रेडर)
कप्तान: पवन सेहरावत उपकप्तान: विजय मलिक
Fantasy Suggestions #2: अंकित (राइट कॉर्नर), विजय मलिक (ऑलराउंडर), पवन सेहरावत (रेडर), आशीष नरवाल (रेडर), अमन (लेफ्ट कॉर्नर), अबिनेश नादराजन (राइट कवर), आकाश शिंदे (रेडर)
कप्तान: पवन सेहरावत उपकप्तान: आकाश शिंदे