PKL 2022 के लिए पुनेरी पलटन के कप्तान का हुआ ऐलान, ईरान के दिग्गज खिलाड़ी के ऊपर होगी बहुत बड़ी जिम्मेदारी

PKL
PKL 9 के लिए पुनेरी पलटन को मिला नया कप्तान (Photo: Pro Kabaddi League)

PKL: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 9वें सीजन (PKL 9) के लिए पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) ने अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है। उन्होंने ईरान के दिग्गज खिलाड़ी फज़ल अत्राचली (Fazel Atrachali) को 9वें सीजन के लिए कप्तान बनाया है और उनके ऊपर पुणे की टीम को पहली बार चैंपियन बनाने की चुनौती होगी।

पुनेरी पलटन ने हाल ही में अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए फज़ल अत्राचली को कप्तान बनाने का ऐलान किया है। आपको बता दें कि पुनेरी पलटन ने अगस्त में हुए PKL 9 की नीलामी में एक करोड़ 38 लाख रुपये में खरीदा था और वो PKL इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी भी बने। इससे पहले भी यह रिकॉर्ड उनके नाम ही था।

फज़ल अत्राचली पिछले साल यू मुंबा के लिए खेले थे और टीम की कप्तानी भी उन्होंने ही की थी। हालांकि पिछले सीजन में मुंबई टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और टीम प्ले-ऑफ में पहुंचने में कामयाब नहीं हुई थी। इसके बाद ऑक्शन से पहले मुंबा ने अत्राचली को रिलीज कर दिया था और ऑक्शन में उन्होंने फज़ल को दोबारा अपनी टीम में लाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।

दूसरी तरफ पुनेरी पलटन पूरी तैयारी के साथ फज़ल अत्राचली को लेने के लिए थे और उम्मीद की जा रही थी कि फज़ल अत्राचली ही टीम की कप्तानी करेंगे। अपने करियर में फज़ल अत्राचली पहली बार पुनेरी पलटन के लिए खेलने वाले हैं।

Pro Kabaddi League, PKL के 9वें सीजन के लिए कैसी है पुनेरी पलटन की टीम?

पुनेरी पलटन ने ऑक्शन से पहले कई चौंकाने वाले फैसले उन्होंने उन्होंने अनूप कुमार की जगह बीसी रमेश को टीम का नया कोच बनाया। इसके अलावा राहुल चौधरी, विशाल भारद्वाज, नितिन तोमर जैसे प्रमुख खिलाड़ियों को रिलीज भी कर दिया था। हालांकि टीम ने असलम इनामदार, सोमबीर, पंकज मोहिते, मोहित गोयत, संकेत सावंत, अबिनेश नादराजन जैसे खिलाड़ियों को रिटेन किया था।

ऑक्शन में उन्होंने सबसे पहले मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श के रूप में अनुभवी ऑल-राउंडर और फज़ल अत्राचली के रूप में दिग्गज डिफेंडर को खरीदते हुए अपनी टीम को मजबूती दी। टीम ने अपने कोर को रिटेन किया और दो अनुभवी विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करते हुए खुद को खिताब का प्रबल दावेदार बनाया है।

7 अक्टूबर से PKL के 9वें सीजन की शुरुआत होने वाली है और पुनेरी पलटन अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को पटना पाइरेट्स के खिलाफ मैच के साथ करेंगे। पुणे की टीम ने पिछले सीजन में प्ले-ऑफ तक का सफर तय किया था, लेकिन इस बार उनकी कोशिश पहली बार खिताबी जीत दर्ज करने पर होगी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता