प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) ने युवा खिलाड़ियों को बेहतरीन मंच दिया है और PKL के पिछले 8 सीजन में ऐसे कई युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपना नाम इस लीग के जरिए बनाया। परदीप नरवाल, पवन सेहरावत, नवीन कुमार जैसे खिलाड़ी इसमें शामिल हैं, जो लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं। इस बीच PKL 8 में पुनेरी पलटन की तरफ से खेलने वाले मोहित गोयत (Mohit Goyat) भी ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को काफी ज्यादा प्रभावित किया और इस सीजन भी उनसे काफी ज्यादा उम्मीद है।
मोहित गोयत ने अपने पहले ही सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया और 21 मैचों में 187 पॉइंट्स हासिल किए। उन्होंने 157 रेड और 28 टैकल पॉइंट्स हासिल किए थे। साथ ही उन्होंने 8 सुपर 10 और एक हाई 5 भी लगाया था।
PKL 9 में अपने शुरुआती मैच से पहले मोहित गोयत ने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ खास बातचीत की और इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी। मोहित गोयत ने एक बार फिर पुणे के लिए खेलने और अपनी तैयारी को लेकर कहा,
"मैं पुनेरी पलटन के लिए दोबारा खेलने को लेकर काफी उत्साहित हूं। PKL 8 में हम एलिमिनेटर में पहुंचे थे, लेकिन इस बार हमें ट्रॉफी जीतनी है। इसके अलावा पिछले सीजन की तुलना में इस बार क्राउड भी होने वाला है। PKL 9 के शुरू होने से पहले जो हमारा कैंप लगा और इसमें हमने काफी अभ्यास किया है। अलग-अलग स्किल्स पर काम किया है और पिछले सीजन से बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करने वाले हैं। हमारे कोच बीसी रमेश ने कैंप में हमें काफी कुछ बताया है। हमने अलग तैयारी की है और काफी मेहनत की है, जो आप इस सीजन मैचों के दौरान जरूर देखेंगे।"
मोहित गोयत ने यह भी साफ किया कि वो PKL में कौन सा रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा,
"मैं PKL इतिहास के साथ-साथ एक सीजन में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने का रिकॉर्ड बनाना चाहता हूं।
Pro Kabaddi League में अनूप कुमार के अंडर खेलने को लेकर मोहित गोयत ने क्या कहा?
आपको बता दें कि पुनेरी पलटन के कोच पिछले सीजन में अनूप कुमार थे और उन्होंने जो विश्वास मोहित गोयत पर दिखाया वो उसके ऊपर पूरी तरह से खरे भी उतरे। अनूप कुमार को लेकर मोहित ने कहा,
"मैं अपने प्रदर्शन से खुश था। हमारे कोच अनूप कुमार सर वो काफी दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं और उनसे काफी कुछ सीखने को भी मिला। पूरा सीजन उनके साथ रहे, वो मेरी गलतियों के बारे में बताते थे और मैंने उसके ऊपर काम करके टीम के लिए अच्छा किया। वो बोनस, टो टच जैसी अलग-अलग स्किल्स के बारे में मैच के हिसाब से बताते रहते थे।"
हरियाणा के भिवानी जिले के भैनी कुंगर गांव से आने वाले मोहित ने काफी कम उम्र से ही कबड्डी खेलना शुरू कर दिया था और उन्होंने अपने अच्छे खेल का श्रेय बचपन के कोच को भी दिया है।
"मैंने 9-10 साल पहले कबड्डी खेलना शुरू किया था और शुरुआत से ही मेरे कोच जगदीश सिहाग जी रहे हैं। उन्होंने मुझे काफी सपोर्ट किया। कोच ने मुझे काफी कुछ सिखाया है और उनके साथ इतनी मेहनत की तभी यहां तक पहुंच पाया हूं।"
PKL के 8वें सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन करने के बाद मोहित गोयत को अपने गांव के लोगों की तरफ से भी काफी प्यार मिला और वो भी इसे देखकर काफी खुश हैं। उन्होंने कहा,
"गांव में लोगों की तरफ से बहुत अच्छा रिएक्शन मिला। पहले ज्यादा लोग जानते नहीं थे। गांव में हम लोकल टूर्नामेंट खेला करते थे, लेकिन जब इतने बड़े लेवल पर आकर अपना खेल दिखाया तो लोग जानने लगे हैं। सभी को काफी खुशी हुई है कि मैं अच्छा कर रहा हूं और टीवी पर आ रहा हूं। मुझे भी सभी लोग देखते हैं, तो काफी अच्छा लगता है।"